इंदौर। बंगाल में 6 चरण के बाद ही बीजेपी चुनाव जीत चुकी है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ये दावा किया है. उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी. राहुल गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्होंने हंसी मजाक में कहा कि झूठ बोलने वालों को कोरोना होता है.
'बंगाल में कांग्रेस 2 जिलों में सिमटी'
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर फिर निशाना साधा. विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है. सिर्फ दो जिलों में ही कांग्रेस सिमट गई है.इसलिए राहुल गांधी यहां भाषण देकर चले गए. वो प्रचार करें या नहीं करें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बंगाल में प्रचार कर इंदौर लौटे विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में कांग्रेस को सुनने वाला कोई नहीं है. इसलिए राहुल गांधी को अपनी बाकी सभाएं निरस्त करनी पड़ीं
'झूठ बोलने वालों को कोरोना होता है'
राहुल गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्होंने हंसते हुए कहा, कि झूठ बोलने वालों को कोरोना होता है.
नौटंकी छोड़े कांग्रेस नेता, महामारी से निपटने के लिए प्रयास करें- कैलाश विजयवर्गीय
'बंगाल में BJP सरकार बनाएगी'
विजयवर्गीय ने दावा किया कि बंगाल में हम छह चरणों के बाद ही चुनाव जीत गए हैं. आगे के चरण में हमारी सीटें और बढ़ेंगी. उन्होंने दावा किया कि बंगाल में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने दावा किया कि भाजपा फुल मेजोरिटी से बंगाल में सरकार बनाएगा. बंगाल में बीजेपी की आंधी है.