ETV Bharat / city

Karwa Chauth 2022: खरीदारी के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़, जानें व्रत के दिन क्यों बन रहा लक्ष्मी नारायण योग - करवा चौथ को लेकर महिलाएं उत्सुक

पति की लंबी आयु के लिए रखे जाने वाले व्रत करवा चौथ को लेकर महिलाओं में खरीदारी के क्रेज के चलते बाजार में रौनक बढ़ गई है. दीपावली त्योहार नजदीक होने के कारण खरीदारी करने के लिए बाजार में शहर के साथ-साथ आसपास के गांव की महिलाएं भी पहुंच रही हैं. छतरपुर से आई तस्वीरों में दिख रही कई महिलाएं साड़ियों की खरीदारी करती नजर आ रही हैं. (Karwa Chauth 2022) (Karwa Chauth festival celebrated by Hindu women) (karwa chauth celebration MP)

Karwa Chauth 2022
खरीदारी के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 10:28 AM IST

Updated : Oct 12, 2022, 1:21 PM IST

छतरपुर। सुहागिन महिलाएं करवाचौथ का पर्व 13 अक्टूबर को मनाएंगी. इसको लेकर बाजार में खरीदारी की भीड़ उमड़ रही है. सुबह से शाम तक खरीदारी हो रही है. साड़ियों से लेकर महिलाएं ज्वैलरी की खूब खरीदारी कर रही हैं. महिलाएं करवा चौथ के त्योहार पर पहले से ही सभी जरूरत की चीजों की खरीदारी करने को प्राथमिकता दे रही हैं. (Karwa Chauth 2022) (Karwa Chauth festival celebrated by Hindu women) (karwa chauth celebration MP)

व्रत के दिन लक्ष्मी नारायण योग: इसबार करवा चौथ व्रत के दिन की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग से हो रही है. इस दिन शुक्र और बुध के एक ही राशि कन्‍या में रहने से लक्ष्मी नारायण योग बना रहा है. बुध और सूर्य भी एक ही राशि में रहकर बुधादित्‍य योग बना रहे हैं, जबकि शनि स्‍वराशि मकर और गुरु स्‍वराशि मीन में रहेंगे. चंद्रमा अपनी उच्‍च राशि वृषभ में रहेंगे. कुल मिलाकर ये सभी ग्रह मिलकर बेहद शुभ स्थितियां बना रहे हैं. ऐसी शुभ स्थिति में की गई पूजा-पाठ पति-पत्‍नी के लिए सौभाग्‍य लाएगी.

  • करवा चौथ को लेकर हम काफी उत्सुक हैं। दो वर्षों से हम कोरोना का पालन करते हुए बाज़ार नहीं जा रहे थे और खरीदारी नहीं कर पा रहे थे अब वापस से सब सामान्य हुआ है जहां हम बाज़ारों में जाकर खरीदारी कर रहे हैं। हमने करवा चौथ की सारी तैयारी कर ली है: महिला ग्राहक,छतरपुर,मध्य प्रदेश(11.10) https://t.co/2qL5xUE7Ai pic.twitter.com/103gBkwBn3

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महिलाओं की पहली पसंद: करवा चौथ का त्योहार महिलाओं की पहली पसंद होता है. इस त्योहार पर महिलाएं सजने और संवरने को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ती. पूजा पाठ से लेकर सुंदर वस्त्र पहनने को प्राथमिकता देती हैं. महिलाएं बाजार से करवा चौथ व्रत की पूजा के लिए प्रयोग की जाने वाले वस्तुएं जैसे सुहागी नारियल करवा की जमकर खरीदारी कर कर रही हैं.

इस गांव में सुहागन महिलाएं नहीं करतीं करवा चौथ का व्रत, जानें वजह

करवा चौथ को लेकर महिलाएं उत्सुक: व्रत लेने से पहले उपयोग होने वाली खाद्य वस्तुएं जैसे सेवियां मठियां मिठाइयों की अच्छी खासी मांग है. महिलाओं की भीड़ फैंसी स्टोर में भी नजर आ रही है. अब दीपावली के नजदीक आते ही बाजार में ग्राहकों की आमद बढ़ गई है. शहर में कपड़ा बेचने वालों की दुकानों में खरीदारों की भीड़ दिख रही है. महिलाओं ने बताया कि करवा चौथ को लेकर हम काफी उत्सुक हैं. दो वर्षों से हम कोरोना का पालन करते हुए बाजार नहीं जा रहे थे और खरीदारी नहीं कर पा रहे थे. अब वापस से सब सामान्य हुआ है जहां हम बाज़ारों में जाकर खरीदारी कर रहे हैं. हमने करवा चौथ की सारी तैयारी कर ली है. (Karwa Chauth 2022) (Karwa Chauth festival celebrated by Hindu women) (karwa chauth celebration MP)

छतरपुर। सुहागिन महिलाएं करवाचौथ का पर्व 13 अक्टूबर को मनाएंगी. इसको लेकर बाजार में खरीदारी की भीड़ उमड़ रही है. सुबह से शाम तक खरीदारी हो रही है. साड़ियों से लेकर महिलाएं ज्वैलरी की खूब खरीदारी कर रही हैं. महिलाएं करवा चौथ के त्योहार पर पहले से ही सभी जरूरत की चीजों की खरीदारी करने को प्राथमिकता दे रही हैं. (Karwa Chauth 2022) (Karwa Chauth festival celebrated by Hindu women) (karwa chauth celebration MP)

व्रत के दिन लक्ष्मी नारायण योग: इसबार करवा चौथ व्रत के दिन की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग से हो रही है. इस दिन शुक्र और बुध के एक ही राशि कन्‍या में रहने से लक्ष्मी नारायण योग बना रहा है. बुध और सूर्य भी एक ही राशि में रहकर बुधादित्‍य योग बना रहे हैं, जबकि शनि स्‍वराशि मकर और गुरु स्‍वराशि मीन में रहेंगे. चंद्रमा अपनी उच्‍च राशि वृषभ में रहेंगे. कुल मिलाकर ये सभी ग्रह मिलकर बेहद शुभ स्थितियां बना रहे हैं. ऐसी शुभ स्थिति में की गई पूजा-पाठ पति-पत्‍नी के लिए सौभाग्‍य लाएगी.

  • करवा चौथ को लेकर हम काफी उत्सुक हैं। दो वर्षों से हम कोरोना का पालन करते हुए बाज़ार नहीं जा रहे थे और खरीदारी नहीं कर पा रहे थे अब वापस से सब सामान्य हुआ है जहां हम बाज़ारों में जाकर खरीदारी कर रहे हैं। हमने करवा चौथ की सारी तैयारी कर ली है: महिला ग्राहक,छतरपुर,मध्य प्रदेश(11.10) https://t.co/2qL5xUE7Ai pic.twitter.com/103gBkwBn3

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महिलाओं की पहली पसंद: करवा चौथ का त्योहार महिलाओं की पहली पसंद होता है. इस त्योहार पर महिलाएं सजने और संवरने को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ती. पूजा पाठ से लेकर सुंदर वस्त्र पहनने को प्राथमिकता देती हैं. महिलाएं बाजार से करवा चौथ व्रत की पूजा के लिए प्रयोग की जाने वाले वस्तुएं जैसे सुहागी नारियल करवा की जमकर खरीदारी कर कर रही हैं.

इस गांव में सुहागन महिलाएं नहीं करतीं करवा चौथ का व्रत, जानें वजह

करवा चौथ को लेकर महिलाएं उत्सुक: व्रत लेने से पहले उपयोग होने वाली खाद्य वस्तुएं जैसे सेवियां मठियां मिठाइयों की अच्छी खासी मांग है. महिलाओं की भीड़ फैंसी स्टोर में भी नजर आ रही है. अब दीपावली के नजदीक आते ही बाजार में ग्राहकों की आमद बढ़ गई है. शहर में कपड़ा बेचने वालों की दुकानों में खरीदारों की भीड़ दिख रही है. महिलाओं ने बताया कि करवा चौथ को लेकर हम काफी उत्सुक हैं. दो वर्षों से हम कोरोना का पालन करते हुए बाजार नहीं जा रहे थे और खरीदारी नहीं कर पा रहे थे. अब वापस से सब सामान्य हुआ है जहां हम बाज़ारों में जाकर खरीदारी कर रहे हैं. हमने करवा चौथ की सारी तैयारी कर ली है. (Karwa Chauth 2022) (Karwa Chauth festival celebrated by Hindu women) (karwa chauth celebration MP)

Last Updated : Oct 12, 2022, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.