इंदौर। महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच उद्धव समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ करने पर भाजपा ने आपत्ति जताई है, आज इंदौर में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र में जारी तोड़फोड़ और हिंसा को अराजकता बताते हुए कहा कि "शिवसेना कार्यकर्ता हिंसा फैला महाराष्ट्र को भी बंगाल बना रहे हैं."(Maharashtra Crisis) (Mumbai Political Crisis)
आतंक और भय का माहौल पैदा कर रहे शिव सैनिक: आज इंदौर में भाजपा के रोड शो के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "उधर सरकार के शिवसेना कार्यकर्ता हिंसा फैला कर अराजकता कर रहे हैं, और स्थानीय स्तर पर शिवसेना कार्यकर्ता आतंक और भय का माहौल पैदा करना चाहते हैं. वह महाराष्ट्र को भी बंगाल बना रहे हैं. लोकतंत्र में इस तरह की हरकत की कोई जगह नहीं है, इसलिए महाराष्ट्र की जनता उनकी इस तरह की हरकत और हिंसा को पसंद नहीं करेगी."
महाराष्ट्र की राजनीति में नहीं है भाजपा की भूमिका: इसी के साथ विजयवर्गीय ने कहा कि "महाराष्ट्र में जो हो रहा है उसमें भाजपा की कोई भूमिका नहीं है, ये शिवसेना का आपसी मामला है हम सिर्फ बाहर से स्थिति को देख रहे हैं." बता दें कि अंदरूनी तौर पर भाजपा द्वारा एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों को सहयोग किया जा रहा है, वहीं उद्धव ठाकरे समर्थक शिवसेना के जो कार्यकर्ता एकनाथ के खिलाफ हिंसा पर उतारू हैं वह अब सीधे तौर पर भाजपा के भी निशाने पर हैं. यही वजह है कि एकनाथ शिंदे के साथ सरकार बनाने को तैयार भाजपा अब उद्धव ठाकरे समर्थक विधायकों और शिवसेना कार्यकर्ताओं पर हिंसा और अराजकता फैलाने के आरोप लगा रही है.