ETV Bharat / city

इंदौर के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि, अब बनी देश की पहली स्मार्ट सिटी

इंदौर शहर इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट में पहले नंबर पर आया है. मध्य प्रदेश की 5 स्मार्ट सिटी को विभिन्न कैटेगरी में कुल 11 अवॉर्ड प्राप्त हुए हैं. शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वर्चुअल मीट के जरिए पुरस्कारों की घोषणा की.

India Smart City Contest 2020
इंदौर के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 8:13 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 8:42 PM IST

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब चार बार अपने नाम कर चुके इंदौर शहर के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है. इंदौर शहर अब इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट में पहले नंबर पर आया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि के लिए स्थानीय जिला एवं निकाय प्रशासन को बधाई दी है. ओवर ऑल विजेता के तौर पर इंदौर को सूरत के साथ प्रथम स्थान प्रदान किया गया है.

शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट 2020 के लिए इंदौर को विभिन्न श्रेणियों में पहला स्थान मिला है. शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वर्चुअल मीट के जरिए पुरस्कारों की घोषणा की.

इंदौर के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि

इंदौर के अलावा इन शहरों ने जीता इनाम

इंदौर के अलावा सागर, भोपाल और ग्वालियर को भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अन्य उल्लेखनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया है. मध्य प्रदेश की 5 स्मार्ट सिटी को जहां एक ओर विभिन्न कैटेगरी में कुल 11 अवॉर्ड प्राप्त हुए, वहीं दूसरी और मध्यप्रदेश राज्य को राज्यों की श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है.

India Smart City Contest 2020
इंदौर के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि

स्मार्ट सिटी इंदौर की कार्यपालक निदेशक एवं निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के 6 वर्ष पूर्ण होने पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा वर्चुअल मीट के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट 2020 की घोषणा की. इस दौरान बिर्ल्ड एनवायरमेंट थीम के तहत इंदौर को 56 दुकान प्रोजेक्ट के लिए पहला नंबर मिला है.

मुख्यमंत्री ने जीत पर दी बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों के अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, "इंडिया स्मार्ट सिटी कान्टेस्ट 2020 में मध्यप्रदेश की 5 स्मार्ट सिटी को विभिन्न श्रेणियों में कुल 11 अवॉर्ड प्राप्त हुए हैं. इस उपलब्धि पर प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई. वहीं राज्यों की श्रेणी में मध्यप्रदेश द्वितीय स्थान पर रहा. स्थानीय जिला एवं निकाय प्रशासन बधाई के पात्र हैं."

  • We are pledged to fulfill the vision of PM Shri @narendramodi of providing the benefits of all government schemes to each and every section of society. It gives me immense pleasure to share that MP secured 2nd place in the states' category of the 'India Smart City Contest 2020'. https://t.co/rCLdPBJ0u0

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंदौर को मिले यह अवॉर्ड

इंदौर को 56 दुकान के लिए प्रोजेक्ट अवॉर्ड बिल्ड एनवायरमेंट थीम में पहला पुरस्कार मिला है. इसके अलावा सेनेटाइजेशन थीम के लिए तिरुपति शहर के साथ इंदौर को वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम टीम में भी पहला स्थान मिला है. कंजर्वेशन ऑफ बिर्ल्ड हेरिटेज कैटेगरी में इंदौर को पहला और ग्वालियर को डिजिटल म्यूजियम के लिए तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. कार्बन क्रेडिट फाइनेंस मेकैनिज्म के लिए भी इंदौर को पहला स्थान मिला है. इंदौर के अलावा अर्बन एन्वायरमेंट थीम के तहत भोपाल को चेन्नई के साथ क्लीन एनर्जी के लिए प्रथम स्थान मिला है.

इनोवेटिव आइडिया वर्ल्ड थीम में इंदौर को कार्बन क्रेडिट फाइनेंस इन मेकैनिज्म के लिए पहला स्थान मिला है. इसके अलावा राज्यों की श्रेणी में मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर रहा है. ओवर ऑल विजेता के तौर पर इंदौर को सूरत के साथ प्रथम स्थान प्रदान किया गया है.

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब चार बार अपने नाम कर चुके इंदौर शहर के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है. इंदौर शहर अब इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट में पहले नंबर पर आया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि के लिए स्थानीय जिला एवं निकाय प्रशासन को बधाई दी है. ओवर ऑल विजेता के तौर पर इंदौर को सूरत के साथ प्रथम स्थान प्रदान किया गया है.

शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट 2020 के लिए इंदौर को विभिन्न श्रेणियों में पहला स्थान मिला है. शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वर्चुअल मीट के जरिए पुरस्कारों की घोषणा की.

इंदौर के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि

इंदौर के अलावा इन शहरों ने जीता इनाम

इंदौर के अलावा सागर, भोपाल और ग्वालियर को भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अन्य उल्लेखनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया है. मध्य प्रदेश की 5 स्मार्ट सिटी को जहां एक ओर विभिन्न कैटेगरी में कुल 11 अवॉर्ड प्राप्त हुए, वहीं दूसरी और मध्यप्रदेश राज्य को राज्यों की श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है.

India Smart City Contest 2020
इंदौर के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि

स्मार्ट सिटी इंदौर की कार्यपालक निदेशक एवं निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के 6 वर्ष पूर्ण होने पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा वर्चुअल मीट के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट 2020 की घोषणा की. इस दौरान बिर्ल्ड एनवायरमेंट थीम के तहत इंदौर को 56 दुकान प्रोजेक्ट के लिए पहला नंबर मिला है.

मुख्यमंत्री ने जीत पर दी बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों के अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, "इंडिया स्मार्ट सिटी कान्टेस्ट 2020 में मध्यप्रदेश की 5 स्मार्ट सिटी को विभिन्न श्रेणियों में कुल 11 अवॉर्ड प्राप्त हुए हैं. इस उपलब्धि पर प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई. वहीं राज्यों की श्रेणी में मध्यप्रदेश द्वितीय स्थान पर रहा. स्थानीय जिला एवं निकाय प्रशासन बधाई के पात्र हैं."

  • We are pledged to fulfill the vision of PM Shri @narendramodi of providing the benefits of all government schemes to each and every section of society. It gives me immense pleasure to share that MP secured 2nd place in the states' category of the 'India Smart City Contest 2020'. https://t.co/rCLdPBJ0u0

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंदौर को मिले यह अवॉर्ड

इंदौर को 56 दुकान के लिए प्रोजेक्ट अवॉर्ड बिल्ड एनवायरमेंट थीम में पहला पुरस्कार मिला है. इसके अलावा सेनेटाइजेशन थीम के लिए तिरुपति शहर के साथ इंदौर को वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम टीम में भी पहला स्थान मिला है. कंजर्वेशन ऑफ बिर्ल्ड हेरिटेज कैटेगरी में इंदौर को पहला और ग्वालियर को डिजिटल म्यूजियम के लिए तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. कार्बन क्रेडिट फाइनेंस मेकैनिज्म के लिए भी इंदौर को पहला स्थान मिला है. इंदौर के अलावा अर्बन एन्वायरमेंट थीम के तहत भोपाल को चेन्नई के साथ क्लीन एनर्जी के लिए प्रथम स्थान मिला है.

इनोवेटिव आइडिया वर्ल्ड थीम में इंदौर को कार्बन क्रेडिट फाइनेंस इन मेकैनिज्म के लिए पहला स्थान मिला है. इसके अलावा राज्यों की श्रेणी में मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर रहा है. ओवर ऑल विजेता के तौर पर इंदौर को सूरत के साथ प्रथम स्थान प्रदान किया गया है.

Last Updated : Jun 25, 2021, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.