इंदौर। प्रदेश का कपड़ा बाजार अब कोरोना के कारण छाई आर्थिक मंदी से उबरने को तैयार है. यही वजह है कि इंदौर क्लॉथ मार्केट अब अपने व्यापार को गति देने के लिए पूरे देश और दुनिया के थोक कपड़ा व्यापारियों से संवाद के लिए Textile Trade Fair का आयोजन कर रहा है. अपनी तरह के अलग इस टेक्सटाइल ट्रेड फेयर में 6 राज्यों के करीब 10000 व्यापारी शामिल होंगे. यह व्यापारी देश के विभिन्न हिस्सों के लिए इंदौर से कपड़े की खरीदी बिक्री पर सीधा संवाद और व्यापार करेंगे. (Indore Traders from 6 states gather from 14)
कोरोना कॉल में टूट गया था कपड़ा बाजारः कोरोना की महामारी में इंदौर का कपड़ा बाजार बुरी तरह टूट गया था. इसी के चलते प्रदेश के कपड़ा बाजार को हुए नुकसान से उबरने के लिए इंदौर के श्रीमंत महाराजा तुकोजी राव क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा छह दिवसीय टेक्सटाइल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में मध्य प्रदेश सहित गुजरात महाराष्ट्र व राजस्थान के सेमी होलसेलर व्यापारी शिरकत करेंगे. एसोसिएशन द्वारा 14 सितंबर से 19 सितंबर तक बड़े भव्य पैमाने पर टेक्सटाइल ट्रेड फेयर का आयोजन करने जा रहा है. इस फेयर में लगभग 6 राज्यों से 10,000 से अधिक खरीदार व्यापारी इस शामिल होंगे श्रीमंत महाराजा तुकोजी राव क्लॉथ मार्केट सचिव कैलाश मुगड़ ने बताया कि इस आयोजन का उद्घाटन 14 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में किया जाएगा. इस दौरान अन्य राज्यों से आए खरीदारों के लिए फेयर द्वारा लकी ड्रॉ भी खोला जाएगा. जिसमें 501 पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे. इंदौर का कपड़ा बाजार पूरे देश में प्रसिद्ध है. क्योंकि यहां न्यूनतम ट्रेडिंग पर उच्च क्वालिटी का कपड़ा विभिन्न राज्यों में बेचा जाता है. इसके अलावा इंदौर प्रदेश का रेडीमेड व्यवसायिक केंद्र भी है. यहां से रेडीमेड कपड़े विभिन्न राज्यों को भी भेजे जाते हैं. (Indore Textile Trade Fair to overcome the economic slowdown)