इंदौर। शहर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इसी कड़ी में महिला थाना ने एक पुलिसकर्मी के खिलाफ ही प्रकरण दर्ज किया है. पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत की कि, पुलिसकर्मी ने शादी के नाम पर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया था. फिलहाल, पीड़िता की शिकायत पर ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद से ही पुलिस द्वारा महिला अपराध रोकने पर जोर दिया जा रहा है वहीं, एक महिला द्वारा एक आरक्षक पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत करने पीड़िता महिला थाने पहुंची. दरसअल, महिला द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई कि, डीआरपी लाइन में पदस्थ एक आरक्षक ने पहले तो उसके साथ दोस्ती की, फिर दो साल तक शारीरिक शोषण किया.
खंडवा में बलात्कारी बापः आठ साल की मासूम बेटी के साथ किया दुष्कर्म, मां ने थाने में दर्ज कराई FIR
जांच में जुटी पुलिस
महिला का कहना है कि, उसके लगातार शादी के लिए दबाव बनाए जाने के बाद भी आरक्षक द्वारा शादी नहीं की गई. आरक्षक 2020 से महिला को शादी का झांसा दे रहा था वहीं, अब पीड़िता द्वारा शिकायत के बाद आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. फिलहाल, आरोपी की तलाश जारी है.