इंदौर। क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पोर्न वेबसाइट और एस्कॉट सर्विस संचालित करने वाले 8 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. मामले में अभी भी इंदौर क्राइम ब्रांच जांच में जुटी हुई है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के बैंक की जानकारी भी पुलिस के द्वारा खंगाली जा रही है. आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही जा रही है. (Indore Girls Escort Service) (server operate from Pakistan) (Indore sex racket)
बैंक खाते की जानकारी खंगाल रही पुलिस: क्राइम ब्रांच ने एक ऑफिस पर दबिश देकर पोर्न ऐड एवं स्कॉट सर्विस के लिए वेबसाइट बनाकर बेचने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कंपनी से सेक्स रैकेट के दलाल अपने धंधे को प्रमोट करने के लिए वेबसाइट बनाते थे. अभी प्रमुख आरोपी फरार है. उसने कंपनी के नाम से एक खाता खोल रखा था. इसकी भी जानकारी पुलिस बैंक से खंगाल रही है. पुलिस को अंदेशा है कि इसका पैसा आरोपी किसी और खाते में मंगवाता था
गोवा भेजी गई है पुलिस की एक टीम: पुलिस का कहना है कि दलालों ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने के लिए हजारों की संख्या में अपने पेज बना रखे हैं. इनमें से कुछ वेबसाइट इसी कंपनी ने बनाई है. यह गूगल पर सर्च करते ही खुल जाती है. इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक इस मामले के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए भी नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि जिन लोगों की गिरफ्तारी की गई है वे सभी इंदौर से बाहर के रहने वाले हैं जो यहां रहकर अवैध गतिविधियां चला रहे थे. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. (Indore Girls Escort Service) मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गोवा भेजी गई है. फिलहाल देखना होगा कि पुलिस मामले में आगे किस तरह की कार्रवाई करती है. (Indore Girls Escort Service) (server operate from Pakistan) (Indore sex racket) (indore call girl)