इंदौर। एक रिटायर्ड बैंककर्मी की रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, वह अपने साथी के साथ ग्वालियर जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक बैंककर्मी ट्रेन में बैठे थे, ट्रेन के चलते ही सीने में दर्द हुआ जिसके बाद उनके साथी ने ट्रेन रुकवाई और रेलवे पुलिस की मदद से एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जीआरपी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में रखा है. मृतक के परिजनों को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी है. (officer dies in train indore railway station)
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम एसबी फ्रांसिस है, फ्रांसिस रिटायर्ड बैंक अधिकारी थे. जो एक संगठन की बैठक के लिए है अपने साथी विजय के साथ ट्रेन से ग्वालियर जा रहे थे. इसी दौरान ट्रेन के चलते ही फ्रांसिस सीने में दर्द उठा जिससे बाद साथी विजय ने चेन पुलिंग कर गाड़ी रुकवाई और कुछ स्टूडेंट की मदद से ट्रेन से उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. रेलवे पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (indore retired bank officer dies in train) (retired bank officer dies in train)