इंदौर। शहर में नाइट कल्चर को बढ़ावा देने के लिए 24 घंटे बीआरटीएस को खुला रखने के निर्णय लिया गया है. लेकिन प्रशासन को चुनौती देते हुए देर रात पब के बाहर गोलीकांड हो गया. विजय नगर थाना प्रभारी रवीन्द्र गुर्जर के मुताबिक पब में इन्ट्री ना देने की बात को लेकर गोलियां चली है. इसमें से 3 गोलियां पब संचालक (pub operator) और उसके साथी को लगी. घायलों को इलाज हेतु निजी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल बरामद कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.(Indore Pub GoliKand) (indore pub shooting) (Vijay Nagar Police Station Area GoliKand)
घटनास्थल से गोली के खोल बरामद: विजय नगर क्षेत्र में पब के बाहर देर रात इन्ट्री ना देने पर गोली चल गई. पब संचालक पीयूष ठाकुर और उसका दोस्त राहुल सिंह चौहान घायल हैं.हालांकि दोनों को गोली पैर के पास लगी है. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. रात में हुए गोलीकांड की खबर मिलते ही रात्रि गश्त कर रही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के खोल बरामद किए हैं.(Indore Pub history sheeter) (Indore pub operator)
मामूली विवाद के बाद गोलीकांड: पूछताछ में घायलों ने बताया कि सोनी यादव नाम का युवक अपने अन्य साथियों के साथ पब में मुफ्त में एंट्री करना चाह रहा था, जिस पर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और बात मारपीट के बाद गोलीकांड तक पहुंच गई. मिली जानकारी के अनुसार पब शहर के हिस्ट्रीशीटर हेमू ठाकुर का बताया जा रहा है. गोलीकांड के बाद पुलिस ने पूरे शहर में आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कीं. आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. टीमें लगाई गई है. जिला प्रशासन द्वारा पब की जांच की जाएगी. उसका लाइसेंस चेक किया जा रहा है. (Indore Pub GoliKand) (indore pub shooting) (Vijay Nagar Police Station Area GoliKand)