इंदौर। नमकीन और प्रोटीन कारोबारी स्वास्तिक अग्रवाल के फ्लैट (सुख संपदा) से 50 लाख रुपये के जेवर चुराने वाले गिरोह से पूछताछ जारी है. पुलिस लगातार सुनार को तलाश कर रही है, जिसको चोरों ने चोरी का सोना बेचा था. एक टीम आरोपियों को लेकर गाजियाबाद में छापे मार रही है.(Indore thief stole gold from salty trader house)
दो आरोपियों की तलाश में पुलिस: एमआइजी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों नमकीन कारोबारी के यहां पर 50 लाख की चोरी हुई थी. इस वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को एमआईजी पुलिस ने पिछले दिनों हैदराबाद से गिरफ्तार किया था, वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस जांच पड़ताल के लिए गाजियाबाद और दिल्ली लेकर पहुंची है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के दो साथी अभी भी फरार चल रहे हैं, और उन्हीं की तलाश में पुलिस वहां पर पहुंची है. (MIG Police Station Indore)
आरोपियों की कॉल डिटेल चेक: एमआइजी थाना टीआई अजय वर्मा के मुताबिक अग्रवाल के फ्लैट से आरोपी मोहम्मद शरीफ बेटे मोहम्मद शब्बीर निवासी साहिबाबाद गाजियाबाद और नसीम पुत्र रहीमुद्दीन निवासी भजनपुरा (दिल्ली) और वसीम ने चोरी की थी. वसीम फरार है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चोरी का माल वसीम ही ठिकाने लगाता था. पुलिस को शक है कि आरोपी बचने के लिए ऐसा बोल रहे हैं. पुलिस ने जब आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो दो संदिग्ध नंबर मिले हैं. पुलिस उसी नंबर के आधार पर गाजियाबाद पहुंची है. दोनों आरोपियों ने हैदराबाद के अलावा पुणे, भोपाल सहित अन्य शहरों में भी चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला है.
आरोपियों के संपत्ति की पुलिस को तलाश: पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं, और उत्तर प्रदेश के आसपास के कई लोग उनसे जुड़े हुए हैं. इसके बाद पुलिस उनके साथियों के विभिन्न ठिकानों की तलाश कर रही है, साथ ही उनके आपराधिक रिकॉर्ड को भी देख रही है. पुलिस को यह भी उम्मीद है कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं. वहीं पकड़े गए आरोपी इतने शातिर हैं कि उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने के पहले अपने परिवार से भी किसी तरह का कोई संपर्क नहीं रखा था. वहीं जिस जगह पर चोरी की वारदात को अंजाम चोर देते थे, उससे तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर अपने फोन को स्विच ऑफ कर लेते थे और इसके बाद वॉकी टॉकी के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में रहते थे. वहीं चोरी की अनगिनत वारदात को अंजाम देने के बाद जो भी पैसा चारों लोगों के हिस्से में आता था, उस पैसे के माध्यम से उत्तर प्रदेश के कई शहरों में उन्होंने संपत्ति बना ली थी. पुलिस अब उसकी भी जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.(Indore Crime News)