ETV Bharat / city

इंदौरः नवलखा रोड के निर्माणाधीन काम से लोग हो रहे परेशान, स्कूटी से गिरने पर बच्चे के पैर में घुसा सरिया - नवलखा रोड

इंदौर की नवलखा रोड के निर्माण का काम आधा-अधूरा पड़ा है, जिसका खामियाजा शहर के लोगों को उठाना पड़ रहा है. निर्माणधीन सड़क से गुजर रहे एक युवक की गाड़ी गिरने से एक सरिया उसके पैर में घुस गया. हालांकि मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

घटना स्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 6:16 AM IST

इंदौर। नगर निगम की लापरवाहियों का खमियाजा शहरवासियों को उठाना पड़ रहा है. शहर के नवलखा रोड का काम निर्माणधीन सड़क से गुजर रहे सूर्यांश नाम का युवक अचानक से गिर पड़ा. जिससे सड़क पर निकला लोहे एक सरिया उसके पैर में जा घुसा. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. हालांकि एक पुलिस कर्मी ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया.

डीके तिवारी, सीएसपी सराफा थाना क्षेत्र इंदौर

सूर्यांश जब नवलखा रोड पर से निकल रहा था तभी उसकी स्कूटी वहां फस गई जिसके कारण सूर्यांश गाड़ी सहित निर्माणधीन सड़क पर गिर गया. सड़क पर गिरते ही एक सरिया उसके पैर में घुस गया. हालांकि मौके से गुजर रहे सराफा थाना क्षेत्र के सीएसपी डीके तिवारी की नजर जैसे ही सूर्यांश पर पड़ी जहां लोगों की मदद से सूर्यांश के पैर से सरिया निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां सूर्यांश की हालत स्थिर बताई जा रही है.

सीएसपी का कहना डीके तिवारी का कहना है कि बच्चे को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजना मेरा कर्तव्य था. उन्होंने बताया कि मौके पर अन्य लोगों ने भी मदद की. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि नगर-निगम की लापरवारियों का खामियाजा शहर के लोगों को उठाना पड़ रहा है.

इंदौर। नगर निगम की लापरवाहियों का खमियाजा शहरवासियों को उठाना पड़ रहा है. शहर के नवलखा रोड का काम निर्माणधीन सड़क से गुजर रहे सूर्यांश नाम का युवक अचानक से गिर पड़ा. जिससे सड़क पर निकला लोहे एक सरिया उसके पैर में जा घुसा. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. हालांकि एक पुलिस कर्मी ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया.

डीके तिवारी, सीएसपी सराफा थाना क्षेत्र इंदौर

सूर्यांश जब नवलखा रोड पर से निकल रहा था तभी उसकी स्कूटी वहां फस गई जिसके कारण सूर्यांश गाड़ी सहित निर्माणधीन सड़क पर गिर गया. सड़क पर गिरते ही एक सरिया उसके पैर में घुस गया. हालांकि मौके से गुजर रहे सराफा थाना क्षेत्र के सीएसपी डीके तिवारी की नजर जैसे ही सूर्यांश पर पड़ी जहां लोगों की मदद से सूर्यांश के पैर से सरिया निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां सूर्यांश की हालत स्थिर बताई जा रही है.

सीएसपी का कहना डीके तिवारी का कहना है कि बच्चे को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजना मेरा कर्तव्य था. उन्होंने बताया कि मौके पर अन्य लोगों ने भी मदद की. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि नगर-निगम की लापरवारियों का खामियाजा शहर के लोगों को उठाना पड़ रहा है.

Intro:एंकर - इंदौर नगर निगम के लापरवाही का खमियाजा इंदौर के शहरवासियों को उठाना पड़ रहा है , ऐसे ही एक लापरवाही पूर्वक काम का शिकार एक बच्चे को होना पड़ा ,गलिमत रही कि एक पुलिस कर्मी ने मानवता का उदाहरण देते हुए बच्चे को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा जहा उसकी हालत इस्थिर बनी हुई है।


Body:वीओ - घटना इंदौर के जूनि इंदौर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है बताया जा रहा है 15 वर्षीय लड़का सूर्यांश अपनी एक्टिवा गाड़ी से घर जा रहा था जब वह घर के लिए जूनी इंदौर थाने से नवलखा रोड के लिए निकला था नवलखा रोड़ के निर्माणधीन होने के कारण सूर्यांश की गाड़ी वहां पर फस गई और फसने के कारण सूर्यांश गाड़ी सहित निर्माणधीन सड़क पर गिर गया गिरने के कारण सूर्यांश का पैर निमार्णधीन सड़क के सरियो में घुस गया जिसके कारण सूर्यांश के एक पेर में पूरा सरिया घुस गया , सरिया पेर में पूरी तरह से घुस गया था जिसके कारण सूर्यांश को निकपीने में काफी दिक्कत हो रही थी ,इसी दौरान सराफा थाना क्षेत्र के सीएसपी डीके तिवारी वहां से गुजर रहे थे सड़क पर भीड़ होती देख सीएसपी ने गाड़ी रोकर मामला समझा इसी दौरान सीएसपी की नजर 15 वर्षीय बच्चे सूर्यांश पर पड़ी जो पैर में सरिया घुसा होने के कारण दर्द से चीख रहा था सूर्यांश की हालत को देखते हुए सीएसपी बच्चे की जान बचाने में जुट गए सीएसपी ने जहां लोगो को घटना सथल से दूर किया वही वीडियो बनाने वालों को घटना एस्थल से दूर किया,वही इसकी सूचना पहले 108 एम्बुलेंश को दी वही सम्बन्धित थाना प्रभारी को भी मौके पर बुलाया वही पास ही में इस्थित डॉक्टरों की एक टीम को भी घटना एस्थल पर बुला लिया ,लेकिन काफी मशक्कत करने के बाद भी सूर्यांश के पैर में से सरिया नही निकल रहा था तो सीएसपी ने पास की दुकान से गैस कटर वाले को बुलवाया और सरिये के एक हिस्से को काट कर सूर्यांश को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा ,जहा उसकी हालत इस्थिर बताई जा रही है।वही मदद करने वाले सीएसपी का कहना है कि यह मेरा कर्तव्य था कि पहले बच्चे को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजना।

बाइट - डीके तिवारी , सीएसपी , सराफा ,इंदौर


Conclusion:वीओ - आमतौर पर देखने में आता है कि कई बार ऐसी घटना आने पर पुलिस कर्मी वहां से नो दो ग्यारह हो जाते है लेकिन सीएसपी में मानवता की एक अलग मिसाल पेश कर पुलिस की जो छवि बनी हुई है उसे बदलने का प्रयास किया है क्योंकि अभी दो दिन पहले ही एक हत्या का वीडियो वायरल हुआ था जिसमे चाकूबाजी में घायल युवक को पुलिसकर्मी घायल हालत में ही छोड़ घटना एस्थल से गयाब हो जाते है लेकिन एक सीएसपी ने नये पुलिस कर्मी के सामने एक मिशाल पेश की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.