इंदौर(Indore)। आईपीएल (IPL) शुरू होते ही सटोरी एक्टिव हो जाते हैं. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ऐसे सटोरियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. वहीं शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में आईपीएल मैच पर सट्टा (Betting on IPL) लगा रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Five Accused Arrested) कर लिया. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से विभिन्न तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कुछ मोबाइल और नगद रुपए भी मिले. फिलहाल आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है, कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद भी है.
किराए पर फ्लैट लेकर खिला रहे थे सट्टा
आरोपी किराए से फ्लैट लेकर आईपीएल का सट्टा संचालित कर रहे थे. जिसकी सूचना मिलने के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच और तिलक नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की, और मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपियों के पास से लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब मिला है. वहीं मोबाईल फोन, लेपटॉप और हजारों रुपए नगद भी जब्त किए गए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में भी लगी हुई है.
पहले भी हुआ था सट्टे का खुलासा
क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर में आईपीएल के दूसरे सट्टे पर कार्रवाई की है. इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने लसूड़िया क्षेत्र में आईपीएल का सट्टा पकड़ा था. यह सूचना मिलने के बाद तिलक नगर थाना क्षेत्र के वृंदावन नगर के पास एक बिल्डिंग में आईपीेएल का सट्टा संचालित होने की सुचना मिली थी. जिसके बाद क्राइम ब्रांच और तिलक नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में फ्लैट पर दबिश दी.
सड़क पर बने मौत के 'गड्ढे': स्कूटी सवार दो युवतियां पानी से भरे गड्ढे में गिरीं, एक की मौत, एक गंभीर
ऑनलाइन संचालित हो रहा था सट्टा
पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. इस दौरान आरोपियों ने जिस लिंक के बारे में जानकारी दी है, वह किसी दूसरे देश की बताई जा रही है. यह भी खुलासा हुआ है कि विदेश में बैठे कुछ लोगों के माध्यम से यह लिंक आरोपियों के पास तक पहुंची थी. इसी लिंक के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था.