इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में अवैध कॉलोनियों की भरमार हो चुकी है. शहर में पिछले वर्षो में तेजी से अवैध कॉलोनियों विकसित हुई हैं. अवैध कॉलोनियों को लेकर नगर निगम के पास कई शिकायतें आई हैं. इसको देखते हुए नगर निगम ने एक साथ बाणगंगा थाने पर कई अवैध कॉलोनी के संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. इन लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर कॉलोनियों को काटा है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
कॉलोनी संचालकों ने नगर निगम से नहीं ली अनुमति: इंदौर शहर काफी तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन अभी भी इंदौर के आस-पास कई क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों को बिना अनुमति के काटा जा रहा है. जब इसकी भनक संबंधित अधिकारियों को लगती है तो पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर खानापूर्ति कर ली जाती है. इसी कड़ी में इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में भी नगर निगम ने जोन 16 और 17 में कई अवैध कॉलोनियों काटी. दोनों जोन में संचालकों ने नगर निगम से अनुमति लेने के बजाय टाउन एन्ड कंट्री से अनुमति ली.
भाजपा-कांग्रेस नेता सहित 11 पर केस: इस पूरे मामले में जांच करने के बाद भाजपा नेता जसराज मेहता, कांग्रेस नेता दयाल सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. बता दें कि जसराज मेहता को पूर्व महापौर मालिनी गौड़ का समर्थक बताया जा रहा है. पुलिस ने केस तो दर्ज किया लेकिन 420 जैसी गंभीर धाराएं नहीं लगाईं. जिससे पुलिस के साथ ही संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि नगर निगम की शिकायत पर अवैध कॉलोनी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. (Indore nagar nigam action) (Case on 11 including bjp congress leader)