इंदौर। शहर में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पति, पत्नी और नाबालिग बेटे के विवाद में बेटे ने अपने ही पिता को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया. मामले में द्वारकापुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दी है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नाबालिक बेटा फरार है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. (Indore murder case) (Indore minor son killed father)
इलाज के दौरान मौत: घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है. यहां गोविंद नाम का व्यक्ति आए दिन घर मे शराब पीकर पत्नी और नाबालिग बेटे के साथ मारपीट करता था. शराबी पति से परेशान पत्नी और नाबालिग बेटे ने अपने पिता की जमकर पिटाई कर दी. इससे गोविंद घायल हो गया. बाद में पत्नी ने गोविंद का इलाज भी करवाया लेकिन शुक्रवार रात इलाज के दौरान गोविंद की मौत हो गईं.
इंदौर: हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले पड़ोसी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी बेटा फरार: गोविंद की पत्नी राजू बाई के मुताबिक गोविंद आए दिन शराब पीकर घर में विवाद करता था. इससे परेशान हो कर बेटे ने पिटाई कर दी थी. मौत होने के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार भी करने वाले थे, लेकिन पड़ोसियों और अन्य लोगों ने पूरे मामले की जानकारी द्वारिकापुरी पुलिस को दे दी. इसके बाद द्वारिकापुरी पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दी. वहीं घटना को अंजाम देने वाले नाबालिक बेटे की तलाश की जा रही है. पुलिस द्वारा जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.(Indore murder case) (Indore minor son killed father)