इंदौर। शहर में लंबे समय से पार्किंग की समस्या बनी हुई है, जिस वजह से काफी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. अब इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तरफ से आधुनिक पार्किंग बनाई गई है. इंदौर नगर निगम ने संजय सेतु ब्रिज के पास मैकेनिकल पार्किंग बनाई गई है. जहां कम जगह में भी ज्यादा गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी.
संजय सेतु ब्रिज के पास मैकेनिकल पार्किंग में गाड़ी पार्क करने के लिए फिलहाल कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. लेकिन आने वाले दिनों में निश्चित शुल्क भी तय किया जाएगा. अभी प्रशासन एक तरह से पार्किंग का ट्रायल कर रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके आदि हो सकें. बाद में शहर के विभिन्न इलाकों में यह मैकेनिकल पार्किंग बनाई जाएगी.
इंदौर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने कहा कि आने वाले दिनों में पार्किंग को लेकर खास तरह की योजना बनाई जाएगी. ट्रैफिक विभाग और नगर निगम मिलकर इसपर काम कर रहा है. शहर में सही पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण जाम भी कई बार लग जाता है, लेकिन एक बार मैकेनिकल पार्किंग के लोग आदि हो जाए, फिर प्रशासन किसी को भी बाहर पार्किंग नहीं करने देगा.