ETV Bharat / city

Indore IIM World Champion: 105 यूनिवर्सिटी को हराकर इंदौर आईआईएम ने जीता IMA स्टूडेंट केस कम्पटीशन - इंदौर आईआईएम कॉलेज ने आईएमए छात्र केस प्रतियोगिता जीती

दुनिया के चार क्षेत्रों के 105 से अधिक विश्वविद्यालयों के साथ कम्पटीशन कर IIM इंदौर ने जीता IMA स्टूडेंट केस कम्पटीशन. टीम ने बताया कि हमनें ऑनलाइन मोड में ही अंतरराष्ट्रीय दौर के लिए भी तैयारी की, और फाइनल के दौरान पहली बार एक साथ दुबई में आए.(Indore IIM college wins IMA Student Case Competition)

Indore IIM college wins IMA Student Case Competition
इंदौर आईआईएम कॉलेज ने आईएमए छात्र केस प्रतियोगिता जीती
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 6:38 AM IST

इंदौर। IIM इंदौर की पांच प्रतिभागियों वाली टीम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट (IMA) स्टूडेंट केस चैलेंज 2022 की वैश्विक विजेता बन गई है. इस टीम ने 105 से अधिक विश्वविद्यालयों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए फाइनल राउंड जीता है. ये यूनिवर्सिटी 4 वैश्विक क्षेत्रों भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व अफ्रीका और यूरोप से थे. टीम में अवीक चौधरी, ईशान अंशुल, परीक्षित सैनी, रिशु राज और समृद्धि चौधरी शामिल हैं. (Indore IIM college wins IMA Student Case Competition)

IIM इंदौर की टीम बनी विश्व विजेता: टीम के सदस्यों ने बताया कि पूरी प्रतियोगिता के दौरान वे अलग-अलग शहरों में थे, क्योंकि उनकी इंटर्नशिप चल रही थी. अवीक जहां गुवाहाटी में थे, तो वहीं ईशान पटना में थे. परीक्षित, रिशु और समृद्धि चंडीगढ़ आगरा और दिल्ली में थे. टीम ने ऑनलाइन मोड में पिछले सभी राउंड के लिए तैयारी की और जीत हासिल की. उन्होंने ऑनलाइन मोड में अंतरराष्ट्रीय दौर के लिए भी तैयारी की, और फाइनल के दौरान पहली बार एक साथ दुबई आए. (Indore IIM World Champion)

तीन क्षेत्रों में बंटी थी भारत की टीम: प्रतियोगिता के विभिन्न राउंड के बारे में जानकारी साझा करते हुए टीम ने कहा कि भारत को तीन क्षेत्रों में विभाजित किया गया था. प्रत्येक क्षेत्र से दो टीमों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. इन छह टीमों ने सेमीफाइनल यानि नेशनल राउंड में भाग लिया और आईआईएम इंदौर की टीम ने राष्ट्रीय जीत हासिल की. इसके बाद आईआईएम इंदौर टीम ने दुबई में फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया. (Indore IIM World Champion wins IMA Student Case)

Dewas Jackel Rescued: आठ दिन तक कुएं में रहा सियार, किसानों ने खिलाई रोटी, वन विभाग ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला

कॉलेज के प्रोफेसर ने बच्चों की तारीफ की: आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने विजेता टीम को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी. प्रोफेसर राय ने कहा कि - "आईआईएम इंदौर सदैव अपने प्रतिभागियों को अवसर प्रदान करने, परामर्श देने और वे जो भी कुछ करना चाहते हैं उसके लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है. टीम ने हमें गौरवान्वित किया है और मैं उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं."

इंदौर। IIM इंदौर की पांच प्रतिभागियों वाली टीम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट (IMA) स्टूडेंट केस चैलेंज 2022 की वैश्विक विजेता बन गई है. इस टीम ने 105 से अधिक विश्वविद्यालयों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए फाइनल राउंड जीता है. ये यूनिवर्सिटी 4 वैश्विक क्षेत्रों भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व अफ्रीका और यूरोप से थे. टीम में अवीक चौधरी, ईशान अंशुल, परीक्षित सैनी, रिशु राज और समृद्धि चौधरी शामिल हैं. (Indore IIM college wins IMA Student Case Competition)

IIM इंदौर की टीम बनी विश्व विजेता: टीम के सदस्यों ने बताया कि पूरी प्रतियोगिता के दौरान वे अलग-अलग शहरों में थे, क्योंकि उनकी इंटर्नशिप चल रही थी. अवीक जहां गुवाहाटी में थे, तो वहीं ईशान पटना में थे. परीक्षित, रिशु और समृद्धि चंडीगढ़ आगरा और दिल्ली में थे. टीम ने ऑनलाइन मोड में पिछले सभी राउंड के लिए तैयारी की और जीत हासिल की. उन्होंने ऑनलाइन मोड में अंतरराष्ट्रीय दौर के लिए भी तैयारी की, और फाइनल के दौरान पहली बार एक साथ दुबई आए. (Indore IIM World Champion)

तीन क्षेत्रों में बंटी थी भारत की टीम: प्रतियोगिता के विभिन्न राउंड के बारे में जानकारी साझा करते हुए टीम ने कहा कि भारत को तीन क्षेत्रों में विभाजित किया गया था. प्रत्येक क्षेत्र से दो टीमों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. इन छह टीमों ने सेमीफाइनल यानि नेशनल राउंड में भाग लिया और आईआईएम इंदौर की टीम ने राष्ट्रीय जीत हासिल की. इसके बाद आईआईएम इंदौर टीम ने दुबई में फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया. (Indore IIM World Champion wins IMA Student Case)

Dewas Jackel Rescued: आठ दिन तक कुएं में रहा सियार, किसानों ने खिलाई रोटी, वन विभाग ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला

कॉलेज के प्रोफेसर ने बच्चों की तारीफ की: आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने विजेता टीम को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी. प्रोफेसर राय ने कहा कि - "आईआईएम इंदौर सदैव अपने प्रतिभागियों को अवसर प्रदान करने, परामर्श देने और वे जो भी कुछ करना चाहते हैं उसके लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है. टीम ने हमें गौरवान्वित किया है और मैं उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.