इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम किया जा रहा है. बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 10 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इंदौर के मालव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है, जहां वर्तमान में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है.
3 लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इंदौर के मोती तबेला स्थित मालव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. जहां 2 जिलों की करीब 312000 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जाना है. वर्तमान में मूल्यांकन कार्य 70 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है. अब तक दो लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जा चुका है. वहीं 10 अप्रैल तक शेष उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा.
400 से अधिक शिक्षक कर रहे हैं मूल्यांकन कार्य: शासकीय मालव कन्या विद्यालय मूल्यांकन केंद्र में करीब 400 से अधिक शिक्षक प्रतिदिन मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं. मूल्यांकन कार्य का पहला चरण 5 मार्च से शुरू किया गया था, वहीं दूसरे चरण का मूल्यांकन कार्य 16 मार्च से शुरू किया गया है. प्रतिदिन 12 बजे से मूल्यांकन कार्य किया जाता है, वहीं मूल्यांकन कार्य के पश्चात उत्तर पुस्तिका में दिए गए अंकों को ऑनलाइन चढ़ाने का कार्य भी किया जा रहा है.
जल्द से जल्द मूल्यांकन कार्य पूरा करने पर जोर: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य विभिन्न जिलों में किया जा रहा है. इंदौर में बनाए गए मूल्यांकन केंद्र में 2 जिलों की करीब तीन लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा रही है. वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 30 अप्रैल या मई के प्रथम सप्ताह में इन परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकते हैं. जिस को ध्यान में रखते हुए 10 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.