इंदौर। ड्रग्स तस्करी मामले में (Indore Drugs Case) ड्रग्स आंटी प्रीति जैन गिरोह के पकड़ाए सदस्य आफरीन(i candy), अकमल और अंकित को विजय नगर पुलिस रिमांड खत्म होने पर शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को ज्यूडिशियल कस्टडी पर भेज दिया गया है. कोर्ट में दोनों पक्षों को सुनने के बाद यह फैसला लिया गया.
ड्रग्स तस्करी के मामले में विजय नगर पुलिस ने आंटी के बेटे यश जैन की गर्लफ्रेंड आफरीन खान उर्फ तरन्नुम खान के अलावा अंकित व अकमल को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें रिंमाड पर पुलिस कस्टडी में भेज दिया था.
मीडियाकर्मियों को देख भड़की आफरीन खान
तीनों आरोपियों को जब विजय नगर पुलिस कोर्ट में पेश कर रहे थी, उसी समय यश जैन की गर्लफ्रेंड मीडिया कर्मियों को देखकर भड़क गई. उसने कहा कि जो भी लोग मेरे बारे में उल्टा सीधा लिख रहे हैं, वह सब गलत हैं. यदि लिखना ही है तो पूरे मामले की एक बार फिर तहकीकात करें उसके बाद लिखे.
आफरीन खान मीडिया कर्मियों से कहा कि आप लोगों को कुछ जानकारी नहीं है और यदि लिखना ही है तो मेरे बारे में जानकारी निकाल कर फिर लिखें. मैंने जो भी किया है वह मुझे मालूम है आप लोगों को मेरे बारे में कुछ जानकारी नहीं है.