ETV Bharat / city

इंदौर में ठंडी रोटी परोसने पर पिट गया ढाबा संचालक, देखिए वीडियो - Indore Dhaba owner beaten for serving cold food

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में ठंडी रोटी परोसने पर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और ढाबा संचालक के साथ मारपीट कर ढाबे में तोड़फोड़ कर दी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

cctv video of fighting at dhaba
इंदौर के ढाबे में तोड़फोड़
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 8:05 AM IST

इंदौर। इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. खजराना थाना क्षेत्र में महज ठंडी रोटी परोसने पर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और ढाबा संचालक के साथ मारपीट कर ढाबे में तोड़फोड़ कर दी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. यह गुंडागर्दी थाने से चंद कदम की दूरी पर होती रही, लेकिन पुलिस दूर-दूर तक नहीं दिखी. वहीं ढाबा संचालक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ढाबे में मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी में कैद

क्यों ढाबे में की तोड़-फोड़ ?

घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की है. यहां कुछ लोग खाना खाने के लिए ढाबे पर पहुंचे थे. इसी दौरान वेटर ने उन्हें ठंडी रोटियां परोस दीं. इस बात से वे लोग नाराज हो गए और गरम रोटी लाने की बात की. कर्मचारियों ने गरम रोटी नहीं है कहकर रोटी लाने से इनकार कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए ढाबा संचालक के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ कर ढाबे को तहस-नहस कर दिया.

छत्तीसगढ़ की शिक्षिका से गैंगरेप का मामला, आरोपी बिल्डर और नौकर पर NSA के तहत होगी कार्रवाई

इंदौर में बढ़ा क्राइम ग्राफ

इंदौर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम जब से लागू हुआ है तब से शहर में क्राइम ग्राफ भी बढ़ गया है. ढाबा और होटल संचालकों के साथ मारपीट की घटनाएं पहले भी अलग-अलग इलाकों से सामने आ चुकी हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में अब पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है यह देखने लायक रहेगा.(Indore Dhaba owner beaten for serving cold food)(Dhaba owner beating Incident recorded in CCTV)

इंदौर। इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. खजराना थाना क्षेत्र में महज ठंडी रोटी परोसने पर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और ढाबा संचालक के साथ मारपीट कर ढाबे में तोड़फोड़ कर दी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. यह गुंडागर्दी थाने से चंद कदम की दूरी पर होती रही, लेकिन पुलिस दूर-दूर तक नहीं दिखी. वहीं ढाबा संचालक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ढाबे में मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी में कैद

क्यों ढाबे में की तोड़-फोड़ ?

घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की है. यहां कुछ लोग खाना खाने के लिए ढाबे पर पहुंचे थे. इसी दौरान वेटर ने उन्हें ठंडी रोटियां परोस दीं. इस बात से वे लोग नाराज हो गए और गरम रोटी लाने की बात की. कर्मचारियों ने गरम रोटी नहीं है कहकर रोटी लाने से इनकार कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए ढाबा संचालक के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ कर ढाबे को तहस-नहस कर दिया.

छत्तीसगढ़ की शिक्षिका से गैंगरेप का मामला, आरोपी बिल्डर और नौकर पर NSA के तहत होगी कार्रवाई

इंदौर में बढ़ा क्राइम ग्राफ

इंदौर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम जब से लागू हुआ है तब से शहर में क्राइम ग्राफ भी बढ़ गया है. ढाबा और होटल संचालकों के साथ मारपीट की घटनाएं पहले भी अलग-अलग इलाकों से सामने आ चुकी हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में अब पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है यह देखने लायक रहेगा.(Indore Dhaba owner beaten for serving cold food)(Dhaba owner beating Incident recorded in CCTV)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.