ETV Bharat / city

Indore Crime News: नाबालिग मां ने अपने ही ढाई महीने के बच्चे को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान - इंदौर बच्चे की हत्या

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक 16 साल की नाबालिग मां ने अपने ही ढ़ाई महीने के बेटे की मुंह दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है, (Indore Crime News) फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Indore Crime News minor mother killed his baby boy
इंदौर में नाबालिग मां ने अपने बच्चे की हत्या की
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 4:28 PM IST

इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में मौजूद एक हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना मिली थी कि 16 साल की नाबालिग मां अपने ढ़ाई महीने के बच्चे को मृत अवस्था में इलाज के लिए लेकर (Indore Crime News) अस्पताल आई है. जैसे ही पुलिस को मामले की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया. हालांकि बाद में जांच के बाद आरोपी मां को हिरासत में ले लिया गया है, जहां उससे पूछताछ जारी है.

नाबालिग मां ने अपने ही ढाई महीने के बच्चे को उतारा मौत के घाट

महिला इस वजह से थी परेशान: इस दौरान नाबालिग मां से बार-बार पूछताछ होने पर उसने बताया कि वह काफी गरीब है और 16 साल की उम्र में ही उसे बच्चा हो गया था, जिसके कारण वह काफी परेशान चल रही थी. वहीं 16 साल की उम्र में मां बन जाने के कारण उसे काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है, वहीं आर्थिक परेशानी भी उसके सामने खड़ी हो चुकी थी. इसी के साथ शादी के पहले ही मां बन जाने के कारण युवती से कोई शादी भी करने तैयार नहीं है. इन तमाम तरह की समस्याओं से तंग आकर नाबालिग मां ने अपने 2 माह के बच्चे का मुंह दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया.

डॉक्टरों को हुई आशंका, थाने पहुंचा मामला: युवती ने अपने परिजनों को यह जानकारी दी कि उसे गले में दूध अटक गया है और इसके बाद उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंची. लेकिन जैसे ही डॉक्टरों ने बच्चे को देखा तो जिस हालत में उसे मां और अन्य परिजनों के द्वारा हॉस्पिटल लाया गया था तो, उसमें डॉक्टरों को कुछ आशंका हो रही थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस ने बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए एमवाए हॉस्पिटल पहुंचा दिया, वहीं जब पुलिस ने 16 वर्षीय मां से सख्ती से पूछताछ की तो उसने ही बेटे की हत्या करने का जुर्म कबूल किया. बाद में मामले में पुलिस ने नाबालिग मां को हिरासत में ले लिया है, जिससे फिलहाल पूछताछ जारी है.

Deadly step in Domestic Dispute : दो बच्चों को लेकर नर्मदा पुल से कूदा युवक, दोनों की मौत, पिता पर हत्या का केस दर्ज

बच्चा बेचने की तैयारी में थी नाबालिग मां: जिस 16 वर्षीय मां ने अपने बच्चे को मारा है, उसने एक युवक के खिलाफ पास्को को सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया था. युवक के लगातार बलात्कार करने के कारण 16 वर्षीय युवती प्रेग्नेंट हो गई थी, जिसने बाद में बच्चे को जन्म दिया था. यह बात भी सुनने में आई है कि नाबालिग मां अपने ढ़ाई माह के बच्चे को बेचने की भी तैयारी कर रही थी और इसके लिए उसने दो लाख रुपये में बात भी कर ली थी, लेकिन अचानक उसने बच्चे की हत्या करने का मन बनाया और उसे मैत के घाट उतार दिया.

इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में मौजूद एक हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना मिली थी कि 16 साल की नाबालिग मां अपने ढ़ाई महीने के बच्चे को मृत अवस्था में इलाज के लिए लेकर (Indore Crime News) अस्पताल आई है. जैसे ही पुलिस को मामले की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया. हालांकि बाद में जांच के बाद आरोपी मां को हिरासत में ले लिया गया है, जहां उससे पूछताछ जारी है.

नाबालिग मां ने अपने ही ढाई महीने के बच्चे को उतारा मौत के घाट

महिला इस वजह से थी परेशान: इस दौरान नाबालिग मां से बार-बार पूछताछ होने पर उसने बताया कि वह काफी गरीब है और 16 साल की उम्र में ही उसे बच्चा हो गया था, जिसके कारण वह काफी परेशान चल रही थी. वहीं 16 साल की उम्र में मां बन जाने के कारण उसे काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है, वहीं आर्थिक परेशानी भी उसके सामने खड़ी हो चुकी थी. इसी के साथ शादी के पहले ही मां बन जाने के कारण युवती से कोई शादी भी करने तैयार नहीं है. इन तमाम तरह की समस्याओं से तंग आकर नाबालिग मां ने अपने 2 माह के बच्चे का मुंह दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया.

डॉक्टरों को हुई आशंका, थाने पहुंचा मामला: युवती ने अपने परिजनों को यह जानकारी दी कि उसे गले में दूध अटक गया है और इसके बाद उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंची. लेकिन जैसे ही डॉक्टरों ने बच्चे को देखा तो जिस हालत में उसे मां और अन्य परिजनों के द्वारा हॉस्पिटल लाया गया था तो, उसमें डॉक्टरों को कुछ आशंका हो रही थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस ने बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए एमवाए हॉस्पिटल पहुंचा दिया, वहीं जब पुलिस ने 16 वर्षीय मां से सख्ती से पूछताछ की तो उसने ही बेटे की हत्या करने का जुर्म कबूल किया. बाद में मामले में पुलिस ने नाबालिग मां को हिरासत में ले लिया है, जिससे फिलहाल पूछताछ जारी है.

Deadly step in Domestic Dispute : दो बच्चों को लेकर नर्मदा पुल से कूदा युवक, दोनों की मौत, पिता पर हत्या का केस दर्ज

बच्चा बेचने की तैयारी में थी नाबालिग मां: जिस 16 वर्षीय मां ने अपने बच्चे को मारा है, उसने एक युवक के खिलाफ पास्को को सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया था. युवक के लगातार बलात्कार करने के कारण 16 वर्षीय युवती प्रेग्नेंट हो गई थी, जिसने बाद में बच्चे को जन्म दिया था. यह बात भी सुनने में आई है कि नाबालिग मां अपने ढ़ाई माह के बच्चे को बेचने की भी तैयारी कर रही थी और इसके लिए उसने दो लाख रुपये में बात भी कर ली थी, लेकिन अचानक उसने बच्चे की हत्या करने का मन बनाया और उसे मैत के घाट उतार दिया.

Last Updated : Jun 4, 2022, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.