इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने हथियारों की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. इंदौर पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी इंदौर शहर में बड़ी मात्रा में देशी पिस्टल कट्टे और जिंदा कारतूस की सप्लाई करने वाले हैं इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 17 देशी पिस्टल, बीस से अधिक देसी कट्टे व 430 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मुंबई के कई शहरों में हथियारों की सप्लाई की जानकारी दी है. (indore crime news)
सिगलीगरों को लेकर पुलिस हुई सक्रिय: शहर में लगातार आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इंदौर के खंडवा ,खरगोन, बड़वानी, सहित अन्य जगहों से हथियारों की सप्लाई करने वाले सिगलीगर भी काफी सक्रिय है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है. पकड़े गए आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में हथियारों की सप्लाई की उनके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. पिछले दिनों जिस तरह से एक संगठन को प्रतिबंध किया गया है उन लोगों को भी आरोपियों के हथियार सप्लाई किए जाने की बात को पुलिस खंगाले में जुटी हुई है. और उसकी भी काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस विभिन्न तरह से पकड़े गए आरोपियों की कुंडली को भी खंगालने में जुटी हुई है. आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे करने की बात भी कही जा रही है. (big action indore crime branch) (indore crime branch police ) (indore crime branch police caught smugglers) (mp news)