इंदौर। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. निकाय चुनाव के पहले कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने भाजपा पर डोरे डालने का आरोप लगाया है (Congress MLA allegation on BJP). उन्होंने कहा भाजपा अपनी पार्टी में शामिल होने का प्रलोभन दे रही है. हालांकि भाजपा ने संजय शुक्ला के इस बयान को सिरे से खारिज कर दिया है.
इकलौते कांग्रेसी नेता: पिछले चुनाव में इंदौर की एक नंबर विधानसभा से संजय शुक्ला की करीब 70000 मतों से जीत हुई थी. इसके बाद यह सीट कांग्रेस की झोली में चली गई थी. खुद संजय शुक्ला के परिवार में कई नेता हैं जो भाजपा से ताल्लुक रखते हैं. इसलिए संजय शुक्ला के परिवार से भाजपा की नज़दीकियां छुपी नहीं है. संजय शुक्ला परिवार में इकलौते कांग्रेसी नेता हैं.
कांग्रेस MLA संजय शुक्ला से कोर्ट ने मांगा जवाब, 2000 करोड़ की जमीन की हेराफेरी के आरोप
आरोप को बताया निराधार: संजय शुक्ला ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा उन पर पार्टी में शामिल होने के लिए डोरे डाल रही है. इधर संजय शुक्ला के आरोप पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. संजय शुक्ला के आरोप को लेकर उमेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी को किसी पर भी डोरे डालने की जरूरत नही है, इसलिए उनके आरोप में कोई दम नहीं.