इंदौर। देशभर में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस, मोदी सरकार के खिलाफ लगातार विरोध कर रही है. कांग्रेस महंगाई चौपाल का आयोजन कर रही है. इसमें मोदी सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर प्रस्ताव भी पारित किए जा रहे हैं, जिन्हें विरोध स्वरूप मोदी सरकार के समक्ष रखा जाएगा. इंदौर में भी सोमवार को कांग्रेस कार्यालय पर चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस नेताओं ने देशभर में महंगाई के कारण बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. (Indore Congress Mehngai Chaupal)
कांग्रेस का महंगाई के मुद्दे पर देशव्यापी प्रदर्शन: कांग्रेस ने हाल ही में महंगाई चौपाल लगाने की घोषणा की थी. जिसके जरिए इस तरह की चौपाल के आयोजन सभी विधानसभा क्षेत्रों, मंडलों खुदरा बाजारों और अन्य स्थानों पर करने के निर्देश दिए थे. पार्टी के मुताबिक कांग्रेस की इन महंगाई चौपाल का आयोजन 23 अगस्त तक होगा. इसके बाद इस आंदोलन का समापन महंगाई पर हल्ला बोल रैली के जरिए 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा. हालांकि इसके पूर्व कांग्रेस ने 5 अगस्त को महंगाई के मुद्दे पर देशव्यापी प्रदर्शन भी किया था. (Indore Congress Protest)
कांग्रेस का रामलीला मैदान में 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली 28 अगस्त को
तेजी से बढ़ रही महंगाई: देशभर में खानपान की चीजों से लेकर अन्य जरूरत की सामग्री की भी महंगाई लगातार बढ़ रही है. इसके अलावा हर सेक्टर में व्यापक तरीके से महंगाई बढ़ रही है. भारतीय रिजर्व बैंक के ताजे अनुमान के मुताबिक 22-23 में महंगाई दर 5.7% से बढ़कर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है. हालांकि भाजपा इस महंगाई के लिए अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मंदी और महंगाई को दर्शा रही है.(Congress Protest Against Modi Government) (Indore Congress on Inflation)