इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह को लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार दिया जाएगा. पीएम मोदी (narendra modi) दिल्ली में आयोजित एक समारोह में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान करेंगे. कलेक्टर मनीष सिंह यह अवार्ड आज ग्रहण करने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. मनीष सिंह ने कहा यह पुरस्कार मुझे नहीं टीम इंदौर को मिला है. उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधि, नागरिक और सफाईकर्मियों की सक्रियता को पुरस्कार का असली हकदार बताया है. (prime minister excellence award)
नेतृत्व में स्वच्छता: प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार पुरस्कार पूरे देश में से चुनिंदा आईएएस अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जाता है. इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को यह अवार्ड स्वच्छता को जन भागीदारी बना देने के मॉडल के लिए दिया गया है. (indore award)
सफाईकर्मियों को समर्पित पुरस्कार: अवार्ड मिसने पर खुशी जताते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि यह अवार्ड स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने वाले समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ सफाईकर्मियों, इंदौर के समस्त नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता और परिश्रम के कारण इंदौर को प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा जिले के नागरिकों और सफाई कर्मियों की सक्रियता देशभर में उदाहरण है. उन्होंने पुरस्कार को इंदौर के सफाई कर्मियों और नागरिकों को समर्पित किया है.
वर्ष 2020 का है यह अवार्ड: स्वच्छता के क्षेत्र में सफल तरीके से जनभागीदारी करने और इसे जन आंदोलन बनाने के लिए यह अवार्ड दिया जा रहा है. वर्ष 2020 का यह अवार्ड सभी राज्य के रेसीडेंट कमिश्नर के जरिए अधिकारियों को दिया जाएगा. इस पुरस्कार में ट्रॉफी, प्रशस्ती-पत्र तथा जिले को 10 लाख रुपये की राशि भी दी जाएगी.