ETV Bharat / city

Indore Ashram Children Disappeared: आश्रम में भूत है! डरकर भागी 4 बच्चियां, पुलिस ने खंडहर से किया बरामद, जानें क्या है मामला - भूत के डर से भागी बच्चियों को पुलिस ने पकड़ा

इंदौर के एक आश्रम से चार बच्चियां भाग गईं, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उन्हें बरामद कर लिया है(Indore four girls ran from Ashram). सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने बच्चियों को एक खंडहर से बरामद किया है. बच्चियों ने आश्रम में भूत रहने की भागने की वजह बताई है. (Indore Ashram Children Disappeared)

Indore Ashram Children Disappeared
इंदौर आश्रम के बच्चे गायब
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 9:06 PM IST

इंदौर। सयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित एक बाल संरक्षण आश्रम से 4 बच्ची अचानक से गायब हो गईं. जब इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो उन्होंने जांच करते हुए बच्चियों की तलाश शुरू कर दी, और सीसीटीवी फुटेज के आधार प बच्चियों को बरामद कर लिया. इसके बाद बच्चियों से पूछताछ में पता चला की उन्होंने आश्रम के अन्य बच्चों को भूत का डर दिखाकर भागने की योजना बनाई और फिर वे आश्रम से भाग गई. पुलिस ने बच्चियों को बरामद कर लिया है. (Indore Ashram Children Disappeared)

इंदौर में आश्रम से चार बच्चियां भागी

भूत के डर दिखाकर बनाया भागने का प्लान: इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के छावनी इलाके में एक बाल संरक्षण आश्रम से अचानक से चार मासूम बच्चियां भाग गई. पुलिस ने उन्हें निचली बस्तियों में ढूंढा. जानकारी के लिए बस्तियों में रहने वाले बच्चों को चॉकलेट बांटी. जिसके बाद सूचना मिलने पर आधी रात को चारों बच्चों का पता पुलिस को मिला. सभी बच्चे एक खंडहर में छुपे थे. बच्चियों ने पुलिस को बताया कि बाल आश्रम में भूत है इसलिए वह वहां रहना नहीं चाहतीं.

सीसीटीवी से बच्चियों का पता किया: सयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार क्षेत्र में राजकीय बाल संरक्षण आश्रम है. इस आश्रम से अचानक चार बच्चियों ने बाथरूम की खिड़की में चादर से रस्सी बनाकर बाहर कूदकर भाग गई. इस मामले की शिकायत आश्रम से जुड़े राहुल कोहली ने पुलिस को दी थी. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर बच्चियों की तलाश शुरू की. इसके लिए पुलिस ने सबसे पहले इलाके के सीसीटीवी खंगाले, और इस आधार पर पुलिस को एक बस्ती की लोकेशन मिली. पुलिस बस्ती में पहुंची जहां उन्होंने वहां के बच्चों को चॉकलेट बांटी और उनसे दोस्ती कर गायब हुई चारों बच्चियों के बारे में जानकारी निकाली.

Ashram Broken: दबंगो ने आश्रम को किया तहस-नहस, न्याय की गुहार में दर-दर भटक रहा साधू

आश्रम के हवाले बच्चियां: बस्तियों में रहने वाले बच्चों ने गायब हुई बच्चियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी, और उसके बाद देर रात पुलिस ने चारों बच्चियों को ढूढ़कर आश्रम के हवाले कर दिया. वहीं आश्रम से भागी बच्चियों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्हें आश्रम में नहीं रहना. उन्हें वहां पर भूत नजर आता है और इसके बाद वह वहां से भाग गईं. इन बच्चियों के बारे में जानकारी मिली है कि इनमें से दो बच्चियों के पिता जेल में हैं, तो वहीं दो बच्चियों के परिवार की किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. इसी वजह से उन्हें बाल आश्रम में संरक्षण के लिए रखा गया था, लेकिन वह बाल आश्रम से निकल कर वापस अपने परिवार के पास जाना चाह रही थीं.(Indore four girls ran from Ashram)

इंदौर। सयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित एक बाल संरक्षण आश्रम से 4 बच्ची अचानक से गायब हो गईं. जब इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो उन्होंने जांच करते हुए बच्चियों की तलाश शुरू कर दी, और सीसीटीवी फुटेज के आधार प बच्चियों को बरामद कर लिया. इसके बाद बच्चियों से पूछताछ में पता चला की उन्होंने आश्रम के अन्य बच्चों को भूत का डर दिखाकर भागने की योजना बनाई और फिर वे आश्रम से भाग गई. पुलिस ने बच्चियों को बरामद कर लिया है. (Indore Ashram Children Disappeared)

इंदौर में आश्रम से चार बच्चियां भागी

भूत के डर दिखाकर बनाया भागने का प्लान: इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के छावनी इलाके में एक बाल संरक्षण आश्रम से अचानक से चार मासूम बच्चियां भाग गई. पुलिस ने उन्हें निचली बस्तियों में ढूंढा. जानकारी के लिए बस्तियों में रहने वाले बच्चों को चॉकलेट बांटी. जिसके बाद सूचना मिलने पर आधी रात को चारों बच्चों का पता पुलिस को मिला. सभी बच्चे एक खंडहर में छुपे थे. बच्चियों ने पुलिस को बताया कि बाल आश्रम में भूत है इसलिए वह वहां रहना नहीं चाहतीं.

सीसीटीवी से बच्चियों का पता किया: सयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार क्षेत्र में राजकीय बाल संरक्षण आश्रम है. इस आश्रम से अचानक चार बच्चियों ने बाथरूम की खिड़की में चादर से रस्सी बनाकर बाहर कूदकर भाग गई. इस मामले की शिकायत आश्रम से जुड़े राहुल कोहली ने पुलिस को दी थी. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर बच्चियों की तलाश शुरू की. इसके लिए पुलिस ने सबसे पहले इलाके के सीसीटीवी खंगाले, और इस आधार पर पुलिस को एक बस्ती की लोकेशन मिली. पुलिस बस्ती में पहुंची जहां उन्होंने वहां के बच्चों को चॉकलेट बांटी और उनसे दोस्ती कर गायब हुई चारों बच्चियों के बारे में जानकारी निकाली.

Ashram Broken: दबंगो ने आश्रम को किया तहस-नहस, न्याय की गुहार में दर-दर भटक रहा साधू

आश्रम के हवाले बच्चियां: बस्तियों में रहने वाले बच्चों ने गायब हुई बच्चियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी, और उसके बाद देर रात पुलिस ने चारों बच्चियों को ढूढ़कर आश्रम के हवाले कर दिया. वहीं आश्रम से भागी बच्चियों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्हें आश्रम में नहीं रहना. उन्हें वहां पर भूत नजर आता है और इसके बाद वह वहां से भाग गईं. इन बच्चियों के बारे में जानकारी मिली है कि इनमें से दो बच्चियों के पिता जेल में हैं, तो वहीं दो बच्चियों के परिवार की किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. इसी वजह से उन्हें बाल आश्रम में संरक्षण के लिए रखा गया था, लेकिन वह बाल आश्रम से निकल कर वापस अपने परिवार के पास जाना चाह रही थीं.(Indore four girls ran from Ashram)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.