इंदौर। भारत में पर्यटन स्थल के नागरिक प्रबंधन के लिए इंदौर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. इंदौर जिले में पर्यटन स्थलों के प्रबंधन को लेकर बड़े स्तर पर कार्य किए गए हैं. इसके अलावा इंदौर के आसपास के पर्यटन स्थलों के रखरखाव, मौजूद जन सुविधाओं, विद्युत व्यवस्था एवं पर्यटक को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं को लेकर इंदौर ने बाजी मारी है. इंदौर को पर्यटन के क्षेत्र का यह राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए कार्यक्रम के दौरान सौंपा गया. इस मौके पर प्रदेश की पर्यटन एंव संस्कृति मंत्री उषा ठाुकर और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने यह पुरस्कार ग्रहण किया. पुरस्कार वितरण उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किए गए.
-
आज नई दिल्ली में आयोजित नेशनल टूरिज़्म अवार्ड कार्यक्रम में भाग लिया…
— सुश्री उषा ठाकुर (@UshaThakurMLA) September 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#nationaltourismaward pic.twitter.com/chC8HB3rbw
">आज नई दिल्ली में आयोजित नेशनल टूरिज़्म अवार्ड कार्यक्रम में भाग लिया…
— सुश्री उषा ठाकुर (@UshaThakurMLA) September 27, 2022
#nationaltourismaward pic.twitter.com/chC8HB3rbwआज नई दिल्ली में आयोजित नेशनल टूरिज़्म अवार्ड कार्यक्रम में भाग लिया…
— सुश्री उषा ठाकुर (@UshaThakurMLA) September 27, 2022
#nationaltourismaward pic.twitter.com/chC8HB3rbw
बायकॉट बॉलीवुड पर बोले सुनील शेट्टी- फर्जी अकाउंट से चलती है मुहिम
इंदौर आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी: इंदौर पिछले पांच साल से स्वच्छता में देशभर में नंबर 1 बना हुआ है. हाल ही में इंदौर के 49 पर्यटन स्थलों के आसपास के बाजारों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने की कोशिश जारी है. यही वजह है कि इंदौर में मध्य प्रदेश के साथ ही अन्य प्रदेशों के पर्यटकों भी पहुंचते हैं. यहां के पर्यटक स्थलों पर दी जाने वाली सुविधाएं पर्यटकों को काफी पसंद आती है. पिछले कुछ दिनों में इंदौर आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.
मध्यप्रदेश को मिले 8 राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार:
- सिविक मैनेजमेंट ऑफ ए टूरिस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया’ (कैटेगरी ए) के लिए देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को पुरस्कार मिला है. इस कैटेगरी में प्रदेश को अब तक 7 अवॉर्ड मिल चुके है.
- 2010-11 और 2011-12 में मांडू, 2012-13 में पचमढ़ी, 2013-14 में महेश्वर, 2015-16 में खरगोन (कैटेगरी बी) और 2016-17 में ओंकारेश्वर (कैटेगरी बी) सम्मानित हो चुके हैं.
-‘स्वच्छ पर्यटन स्थान-वेस्टर्न रीजन की श्रेणी में पहली बार पुरुस्कार नगर निगम उज्जैन को मिला है.
-‘बेस्ट मेन्टेंड एंड डिसेबल्ड फ्रेंडली मॉन्यूमेंट’ के लिए शिव मंदिर भोजपुर को अवॉर्ड मिला है. इसके पहले 2017-18 में सांची स्तूप, 2014-15 में अमरकंटक मंदिर और 2013-14 में शिव मंदिर भोजपुर के लिए प्रदेश को यह सम्मान मिल चुका है.