इंदौर। देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट से उड़ान भरी इंडिगो एयर लाइंस के फ्लाइट की महज एक घंटे के अंदर ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. उड़ान भरने के साथ ही. प्लेन के फ्रंट ग्लास पर दरार आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. प्लेन में 94 यात्री सवार से सभी सुरक्षित हैं, जिन्हें अब दूसरे प्लेन से चेन्नई भेजने की व्यवस्था की जा रही है.
प्लेन इंदौर से चेन्नई के लिए दोपहर 3:30 उड़ान भरी, उसी दौरान फ्लाइट के कांच में दरार पड़ गई जिसके चलते फ्लाइट को इंदौर एयरपोर्ट पर 4 बजकर 3 मिनट पर इमरजेंसी लैंडिंग करा ली गई. पायलट की सूझबूझ के चलते फ्लाइट लैंडिंग कराई गई, हालांकि सभी यात्रियों को बाद में दूसरी फ्लाइट से रवाना किया गया.
पहले भी हो चुकी है इमरजेंसी लैंडिंग
इंदौर एयरपोर्ट पर इसके पहले भी कई प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग हो चुकी है, फिलहाल जिस प्लेन के माध्यम यात्री इंदौर तक पहुंचे थे उन्हें दूसरे प्लेन के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन कर रहा है.