इंदौर। मध्य प्रदेश में भी लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इंदौर में पांच और नए मामले सामने आए हैं. इंदौर अब तक कुल कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की बात करते हुए घरों में रहने की अपील की है.
स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है. जिन 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें भी आइसोलेट करते हुए वार्ड में रखा गया है. जबकि इनके संपर्क में रहने वाले लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है.
सीएमओ प्रवीण जड़िया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है. इसके अलावा प्रशासन ने भी आने वाले दिनों में सख्ती से कर्फ्यू का पालन करवाए जाने की बात कही है. फ़िलहाल स्वास्थय विभाग लगातार जनता को कोरोना से बचने के उपाय बता रहा है और एहतियात के तौर पर कई तरह के जागरूकता अभियान चला रहा है.