इंदौर। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर किए गए अत्याचार को बखूबी दिखाया गया है. फिल्म के जरिए तत्कालीन राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर अप्रत्यक्ष हमला किया गया है. भाजपा शासित राज्यों में टैक्स फ्री किया जा रहा है. फिल्म रिलीज होने के बाद भाजपा फिल्म के जरिए विपक्षी दलों पर निशाना साध रही है, वहीं कांग्रेस ने भी फिल्म के जरिए पलटवार करने की कोशिश की है. कांग्रेस ने गुजरात दंगों पर आधारित फिल्म पर्जानिया और फाइनल सॉल्यूशन को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
भाजपा नेता फ्री में दिखा रहे फिल्म
इंदौर के सिनेमा हाल में यह फिल्म भाजपा नेताओं द्वारा फ्री में दिखाई जा रही है. फिल्म देखने वालों का पूरा खर्चा नेताओं द्वारा ही दिया जा रहा है. जिससे सिनेमा हाल में भीड़ बढ़ने लगी है. भारी संख्या में युवा और बुजुर्ग दोनों सिनेमा हाल पहुंच रहे हैं.
फिल्म के बहाने कांग्रेस पर निशाना
भाजपा ने कांग्रेस पर सच को छिपाने का आरोप लगाया है. भाजपा प्रवक्ता टीनू जैन ने कहा जनता कांग्रेस के राजनीतिक वजूद को समाप्त कर देगी. इधर शिवराज सरकार ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है.
राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर
कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने भी फिल्म के सहारे भाजपा पर आरोप लगाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा अत्याचार का कारण भाजपा है. जब कश्मीरी पंडितों को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया था. उस समय कश्मीर के राज्यपाल जगमोहन थे और केंद्र में भाजपा समर्थित वीपी सिंह की सरकार थी. कांग्रेस का आरोप है कि जवाहरलाल नेहरू कश्मीरी पंडित थे. इसलिए लालकृष्ण आडवाणी कश्मीरी पंडितों से नफरत करते थे इसलिए उन्होंने उनका साथ नहीं दिया था.