इंदौर। संयोगितगंज पुलिस ने नकली नोट के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने इंजीनियर और एक अन्य व्यक्ति से तकरीबन 35 लाख रुपये लेकर नकली नोट लौटा दिया (Indore 35 lakh fake currency). फिलहाल मामले में पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस इस मामले में जल्द बड़ा खुलासा करने की बात कह रही है. अब सवाल यह उठ रहा है कि, आरोपी इतनी बड़ी संख्या में नकली नोट कहां से लेकर आए थे. (Indore fake currency)
असली नोट लेकर थमा देते थे नकली नोट: सयोगितगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले इंजीनियर एवं एक अन्य व्यक्ति से 35 लाख रुपए आरोपी सौरभ लिया था. कई दिनों तक सौरभ और एक अन्य व्यक्ति ने इन पैसों का उपयोग किया. जब पैसे लौटाने की बात इंजीनियर ने कही तो दोनों ने 35 लाख रुपये लौटा भी दिए, लेकिन सभी नोट नकली थी. मामले में सयोगितगंज थाने पर शिकायत की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि, दोनों आरोपी लोगों से असली नोट लेकर उन्हें नकली नोट थमा दिया करते थे. इस तरह से अभी तक कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है.
भिंड में छप रहे थे नकली नोट, 10 लाख की नगदी के साथ तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार
मामले की जांच जारी: पकड़े गए आरोपियों के द्वारा बड़ी संख्या में नकली नोटों को इंदौर तक लाया जाता है. इसमें कई तरह के कनेक्शन भी सामने आ रहे हैं. प्रारंभिक तौर पर पाकिस्तान और अरब के देशों से नकली नोट इंदौर तक पहुंचने की बात सामने आ रही है, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से इस पूरे मामले पर बात की गई तो उनका कहना था कि, मामले की जांच की जा रही है. अभी तक पाकिस्तान अरब देशों से किसी तरह का कोई कनेक्शन सामने नहीं आ रहा है. इंदौर क्राइम ब्रांच आने वाले दिनों में बड़ा खुलासा करने की बात कह रही है.