इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी ) का 20 अगस्त को होने वाला पेपर निरस्त किए जाने के बाद टाइम टेबल में परिवर्तन किया है अब ये परीक्षा 3 सितंबर को होगी. विश्वविद्यालय द्वारा बीपीटी फाइनल ईयर की परीक्षा का 20 अगस्त को होने वाला एग्जाम ऐन वक्त पर निरस्त कर दिया था.
विश्वविद्यालय द्वारा बीपीटी परीक्षा के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था लेकिन एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अन्य विषयों की परीक्षा होने के कारण कॉलेज द्वारा परीक्षा आगे बढ़ाने की गुहार लगाई गई थी, जिसके चलते विश्वविद्यालय द्वारा 20 अगस्त को होने वाले पेपर को निरस्त किया गया था. अब ये एग्जाम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 3 सितंबर को कराना तय किया है. विश्वविद्यालय में मेडिकल संबंधित परीक्षाएं अब अंतिम बार कराई जा रही हैं, अब ये परीक्षा आने वाले सत्र से जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई जाएंगी.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आने वाली शिक्षा सत्र से मेडिकल संबंधित परीक्षाएं आयोजित नहीं कराई जाएंगी. जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय बन जाने के बाद अब सभी परीक्षाएं जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश भर में आयोजित की जाएंगी. अब तक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा संबद्धता रखने वाले कॉलेजों में मेडिकल संबंधित परीक्षा आयोजित कराई जाती रही है.