इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई. जब पूरे मामले की सूचना रावजी बाजार थाना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस के साथ क्षेत्रीय सीएसपी भी जांच के लिए पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा, युवक रावजी बाजार इलाके की ही एक बस्ती में रहता था.
जनकारी के अनुसार युवक बीती रात से घर से गायब था, लेकिन घरवालों को लगा कि वह किसी दोस्त के पास गया होगा, लेकिन घटना की सूचना मिलने के बाद वो सदमे में हैं. सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि मौत के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है, पोस्टमार्ट रिपोर्ट आ जने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.