ETV Bharat / city

मेडिकल परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी में जुटा DAVV - DAVV INDORE

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में बीपीटी के छात्रों की परीक्षा की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी गई है. वहीं इन छात्रों को जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय ट्रांसफर गया था. लेकिन अब मेडिकल की परीक्षाएं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है.

DAVV preparing for conducting medical examination
मेडिकल परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी में जुटा DAVV
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 1:41 AM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के मेडिकल के छात्र लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं. जहां बीते कुछ समय पूर्व मेडिकल विभाग के छात्रों को जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय ट्रांसफर किया गया था. वहीं विश्वविद्यालय में बीपीटी के छात्रों द्वारा बीते दिनों कुलपति से मिलकर जल्द परीक्षाओं को आयोजित कराने की बात कही गई थी, इसी को लेकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार जिन छात्रों को जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय स्थानांतरित किया गया था, उनकी परीक्षाओं को लेकर तैयारियां की जा रही है. सितंबर माह के प्रथम सप्ताह तक बीपीटी की परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है. इसी को लेकर जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय से जानकारी ली जा रही है. वहीं परीक्षाओं को लेकर भी अन्य तैयारियां शुरू कर दी गई है ताकि जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित कराई जा सकें.

जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय द्वारा अब तक देवी विश्वविद्यालय के छात्रों की परीक्षाएं आयोजित कराई जाती थी. वहीं वर्तमान सत्र से पुनः मेडिकल की परीक्षाएं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराए जाने का फैसला लिया गया है. जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आयोजित कराए जाने के कारण कई बार परीक्षा और परिणामों में देरी के चलते हंगामे की स्थिति निर्मित होती रही है.

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के मेडिकल के छात्र लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं. जहां बीते कुछ समय पूर्व मेडिकल विभाग के छात्रों को जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय ट्रांसफर किया गया था. वहीं विश्वविद्यालय में बीपीटी के छात्रों द्वारा बीते दिनों कुलपति से मिलकर जल्द परीक्षाओं को आयोजित कराने की बात कही गई थी, इसी को लेकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार जिन छात्रों को जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय स्थानांतरित किया गया था, उनकी परीक्षाओं को लेकर तैयारियां की जा रही है. सितंबर माह के प्रथम सप्ताह तक बीपीटी की परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है. इसी को लेकर जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय से जानकारी ली जा रही है. वहीं परीक्षाओं को लेकर भी अन्य तैयारियां शुरू कर दी गई है ताकि जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित कराई जा सकें.

जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय द्वारा अब तक देवी विश्वविद्यालय के छात्रों की परीक्षाएं आयोजित कराई जाती थी. वहीं वर्तमान सत्र से पुनः मेडिकल की परीक्षाएं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराए जाने का फैसला लिया गया है. जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आयोजित कराए जाने के कारण कई बार परीक्षा और परिणामों में देरी के चलते हंगामे की स्थिति निर्मित होती रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.