इंदौर। शहर के टाट पट्टी बाखल इलाके में कोरोना पीड़ितों का पता लगाने गई डॉक्टरों की टीम पर हमले के बाद बीजेपी का राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इन डॉक्टरों से मुलाकात की. विजयवर्गीय ने पीड़ित डॉक्टरों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुरक्षा का भरोसा दिया है. विजयवर्गीय ने कहा कि इस तरह की घटना दोबारा से ना हो इसकी पूरी कोशिश की जाएगी.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने पूरे मामले की रिपोर्ट केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी दी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी और राजनीति से ऊपर उठकर लोगों से चर्चा की जाएगी. इंदौर में जल्द ही 5 केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां तैनात की जाएंगी.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस घटना के बाद इंदौर शहर का नागरिक होने के नाते मैं बहुत शर्मिंदा हूं और कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की मदद भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि शहर में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. शहर में खाने की व्यवस्था को व्यवस्थित करने की बात भी उन्होंने कही और जनता से अपील की कि कोरोना वायरस को सिर्फ घर में रहकर ही हराया जा सकता है. इसलिए इंदौर की जनता से अपील है कि वो घर में रहे और शासन के निर्देशों का पालन करें.