ETV Bharat / city

Boy Suicide for Online Game: लूडो में पैसा हारने पर युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

इंदौर में ऑनलाइन गेम लूडो में एक युवक पैसे हार गया. जिससे उसपर कर्ज हो गया इसकी वजह से वो तनाव में रह रहा था. आखिरकार परेशान होकर युवक ने जान दे दी. मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने स्वेच्छा से सुसाइड करने की बात कही है.

Boy Suicide for Online Game in Indore
इंदौर में ऑनलाइन गेम के लिए लड़के ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 9:16 PM IST

इंदौर। इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ऑनलाइन गेम लूडो खेलने का शौकीन था, और उसमें काफी पैसा हार गया था. युवक के पास सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Indore boy defeat in ludo suicide
लूडो में इंदौर के लड़के की हार किया सुसाइड

मैं जो भी कर रहा हूं स्वेच्छा से कर रहा हूं. मैंने ऑनलाइन गेम में पैसे हारे हैं, इस वजह से यह कदम उठा रहा हूं.

- बंसत देवीदास गवले, राधे राधे कृष्णा

ऑनलाइन गेम बना सुसाइड की वजह: इस तरह का सुसाइड नोट लिखकर इंदौर में रहने वाले पांच बहनों का इकलौते भाई बसंत जिसकी उम्र 23 साल की थी उसने फांसी लगा ली. उसे ऑनलाइन लूडो खेलने की लत थी. गेम में पैसे हारने के कारण वे तनाव में था. युवक मूल रूप से महाराष्ट्र के हिंगोली का रहने वाला था,और यहां अपने जीजा के यहां रहता था. सोमवार को बहन बैंक गई तब उसने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली.

Suicide for Online Game in Indore
ऑनलाइन गेम के लिए लड़के ने की आत्महत्या

ऑनलाइन गेम को बंद करने की मांग, इंदौर के वकील ने इन खिलाड़ियों के साथ अभिनेताओं को भेजा नोटिस

कमरे में लगाई फांसी: आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक मृतक बसंत ने जब आत्महत्या की उस समय घर के सभी सदस्य अपने कामकाज में व्यस्त थे. बंसत अपने कमरे में था जब काफी देर तक वे बाहर नहीं आया तो मृतक को देखने परिजन उसके कमरे में गए. इस दौरान परिजनों को मृतक फांसी के फंदे पर लटका मिला. इसके बाद दरवाजा तोड़कर परिजनों ने बसंत को फांसी के फंदे से उतारकर हॉस्पिटल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बसंत के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें ऑनलाइन लूडो गेम में काफी पैसा हारने की बात लिखी है. वहीं पुलिस पूरे मामले में सुसाइड नोट को जब्त कर जांच कर रही है.

पांच बहनों का इकलौता भाई था: मृतक के जीजा पिंटू के मुताबिक बंसत की पांच बहनें हैं, जिसमें से तीन इंदौर में रहती हैं. इसके साथ ही एक बहन माता-पिता के साथ महाराष्ट्र में ही रहती है. बसंत के पिता किसान हैं. करीब एक साल से वे अपनी दीदी और जीजा के साथ इंदौर में रह रहा था.

इंदौर। इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ऑनलाइन गेम लूडो खेलने का शौकीन था, और उसमें काफी पैसा हार गया था. युवक के पास सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Indore boy defeat in ludo suicide
लूडो में इंदौर के लड़के की हार किया सुसाइड

मैं जो भी कर रहा हूं स्वेच्छा से कर रहा हूं. मैंने ऑनलाइन गेम में पैसे हारे हैं, इस वजह से यह कदम उठा रहा हूं.

- बंसत देवीदास गवले, राधे राधे कृष्णा

ऑनलाइन गेम बना सुसाइड की वजह: इस तरह का सुसाइड नोट लिखकर इंदौर में रहने वाले पांच बहनों का इकलौते भाई बसंत जिसकी उम्र 23 साल की थी उसने फांसी लगा ली. उसे ऑनलाइन लूडो खेलने की लत थी. गेम में पैसे हारने के कारण वे तनाव में था. युवक मूल रूप से महाराष्ट्र के हिंगोली का रहने वाला था,और यहां अपने जीजा के यहां रहता था. सोमवार को बहन बैंक गई तब उसने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली.

Suicide for Online Game in Indore
ऑनलाइन गेम के लिए लड़के ने की आत्महत्या

ऑनलाइन गेम को बंद करने की मांग, इंदौर के वकील ने इन खिलाड़ियों के साथ अभिनेताओं को भेजा नोटिस

कमरे में लगाई फांसी: आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक मृतक बसंत ने जब आत्महत्या की उस समय घर के सभी सदस्य अपने कामकाज में व्यस्त थे. बंसत अपने कमरे में था जब काफी देर तक वे बाहर नहीं आया तो मृतक को देखने परिजन उसके कमरे में गए. इस दौरान परिजनों को मृतक फांसी के फंदे पर लटका मिला. इसके बाद दरवाजा तोड़कर परिजनों ने बसंत को फांसी के फंदे से उतारकर हॉस्पिटल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बसंत के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें ऑनलाइन लूडो गेम में काफी पैसा हारने की बात लिखी है. वहीं पुलिस पूरे मामले में सुसाइड नोट को जब्त कर जांच कर रही है.

पांच बहनों का इकलौता भाई था: मृतक के जीजा पिंटू के मुताबिक बंसत की पांच बहनें हैं, जिसमें से तीन इंदौर में रहती हैं. इसके साथ ही एक बहन माता-पिता के साथ महाराष्ट्र में ही रहती है. बसंत के पिता किसान हैं. करीब एक साल से वे अपनी दीदी और जीजा के साथ इंदौर में रह रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.