इंदौर। भोपाल की सीबीआई टीम (Action of Bhopal CBI) ने इंदौर की एक गैस कंपनी की एजेंसी के मैनेजर को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है. आरोपी ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में दो प्रतिशत कमिशन की मांग कर रहा था. सीबीआई को लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर मैनेजर को गिरफ्तार किया और उसके घर व आफिस से भी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. विजय शुक्ला अवंतिका गैस लिमिटेड (avantika gas agency in indore) में मैनेजर हैं और लगातार उन पर काम के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगते रहे हैं.
शिकायतकर्ता ने CBI को बताया था कि बिल पास कराने के एवज में उनसे 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग गई है. जिसकी शिकायत उन्होने भोपाल सीबीआई से की थी. सीबीआई की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से एनएचडीसी गेस्ट हाउस पर शिकायतकर्ता को पैसे देकर भेजा. जैसे ही मैनेजर ने रिश्वत के पैसे लिए सीबीआई ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया. पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.
अन्य दफ्तरों पर छापा मार सकती है सीबीआई
सीबीआई ने रिश्वतखोर मैनेजर विजय शुक्ला के घर व आफिस से भी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. उससे बारीकी से पूछताछ की जा रही है. वहीं आने वाले दिनों में अवंतिका गैस से संबंधित विभिन्न दफ्तरों पर रही सीबीआई की टीम छापेमारी कार्रवाई कर जांच पड़ताल कर सकती है.
(Action of Bhopal CBI) (avantika gas agency in indore)