इंदौर। शहर में आत्महत्या के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में परदेशी पुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है
छात्रा ने फंदे पर लटक कर दी जान
घटना इन्दौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदा नगर की बताई जा रही है, बता दें कि नंदा नगर में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती रिया शर्मा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना के समय परिजन घर के बाहर गए थे. छात्र की बड़ी बहन एक हॉस्पिटल में नर्स का काम करती है, वह हॉस्पिटल में थी, तो वहीं पिता घर में ही एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाते थे. इस दौरान वह भी अपने काम में व्यस्त थे, वहीं युवती ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली, जब पिता ने देखा कि उनकी लड़की रिया घर में नजर नहीं आ रही है. इसके बाद उन्होंने कमरे में जाकर देखा, तो वह फांसी के फंदे पर झूल रही थी. इसके बाद बड़ी बहन जो कि एक हॉस्पिटल में नर्स है, सानिया शर्मा को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद बड़ी बहन घर पर पहुंची और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
आत्महत्या से पहले प्रधान आरक्षक ने छोड़ा सुसाइड नोट, एक TI दो ASI और एक आरक्षक का नाम शामिल
बीकॉम फस्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी छात्रा
वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया कि रिया फर्स्ट ईयर की छात्रा थी और पढ़ने में काफी होनहार थी. वहीं तकरीबन 2 साल पहले रिया की माता की मौत हुई थी. जिसके कारण वह काफी डिप्रेशन में थी, वहीं यह भी बताया जा रहा है कि अभी उसने 2 दिन पूर्व ही कोरोना वैक्सीन भी लगवाई था और घर पर ही आराम कर रही थी. फिलहाल किन कारणों के चलते उसने आत्महत्या की. इसका खुलासा नहीं हो सका है, पुलिस पूरे मामले में परिजनों के बयान ले रही है.
फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच कर रही है, वहीं मृतका का मोबाइल भी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है, उसकी भी जांच की जा रही है, लेकिन इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.