इंदौर। मानसिक विकृति के लोग आखिरकार अब मासूम बच्चियो को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसे में एक मासूम 5 साल की बच्ची के साथ हुई अश्लील हरकत की शिकायत करने पहुंचे माता-पिता ने घर के पास में ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी गिरफ्तार : मामला खजराना थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां मासूम 5 वर्षीय बच्ची के साथ हुई अश्लील हरकत के बाद पीड़ित पक्ष में थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पास्को एक्ट और अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बच्ची से अश्लील हरकत की : आरोपी अरशद खान ने 5 साल की बच्ची को अपना शिकार बनाने का प्रयास किया लेकिन मौके रहते बच्ची आरोपी के चंगुल से भाग गई. आरोपी ने बच्ची के साथ में अश्लील हरकतें की. वहीं, पुलिस बच्ची और उनके परिवार को जागरूक करने के लिए जल्द ही एक बड़ा अभियान चलाने वाली है. बच्चियों को गुड टच और बैड टच के बारे में समझाया जाएगा.
बच्चों को अकेला न छोड़ने की सलाह : बता दें कि मध्यम वर्ग परिवार के माता-पिता अपने बच्चों को घर अकेला छोड़कर ड्यूटी पर चले जाते हैं. इस स्थिति का लाभ पड़ोस में रहने वाले आपके परिचित उठा सकते हैं. कई बार बच्चियों को घर में अकेला देख अपनी हवस का शिकार बनाते हैं. ऐसे में पुलिस बच्चियों और उनके परिवार को जागरूक करेगी. (Attempted to dirty work with a five year old girl) (Accused arrested in child pornography)