इंदौर। अमरनाथ में बादल फटने के कारण कई यात्रियों की मौत हो गई, वहीं कई यात्री अभी भी गुमशुदा हैं. जिनमें इंदौर के भी 3 यात्री बताए जा रहे हैं, लेकिन उन यात्रियों की अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी उनके परिजनों के पास नहीं है और न ही इंदौर प्रशासन को मिल रही है. लगातार उनको विभिन्न जगहों पर ढूंढा जा रहा है.
इंदौर के तीन श्रृद्धालु गुमशुदा: अमरनाथ यात्रा में कैंप के पास बादल फटने के कारण जहां कई यात्रियों की मौत हो गई, तो कई यात्री अभी भी गुमशुदा हैं. इंदौर से बड़ी संख्या में यात्रियों का जत्था अमरनाथ दर्शन करने के लिए जाता है और वहां पर जब घटनाक्रम हुआ तो इंदौर के भी कुछ यात्री गए हुए थे और उनमें से तीन यात्रियों की जानकारी अभी तक नहीं मिल रही है. इस को लेकर जहां मध्य प्रदेश सरकार लगातार उन तीन गुमशुदा हुए यात्रियों की जानकारी खंगालने में जुटी हुई है, तो वही इंदौर जिला प्रशासन भी लगातार उनकी जानकारी निकालने में जुटा हुआ है.
इंदौर से गए 3 लोगों में कल्लू राठौर निवासी बाणगंगा की जानकारी लगी है और उसके परिजनों की भी जानकारी निकाली गई है. जानकारी निकालने के बाद उसके परिजनों से संपर्क किया गया, तो उनका मोबाइल बंद आ रहा है - पवन जैन, एडीएम
जानकारी जुटा रहा प्रशासन: प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी निकलकर सामने आई है कि कल्लू राठौर अपने परिजनों के साथ इंदौर के लिए निकल चुके हैं. इसकी तस्दीक करने के लिए एक टीम को बाणगंगा क्षेत्र स्थित उसके घर भी भेजा गया, लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचा है. इसी के साथ एक मनीष पांडे नामक व्यक्ति के भी गुमशुदा होने की जानकारी सामने आई है. उसके बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है, लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी उसके बारे में प्रशासन को नहीं लगी है. इसको लेकर अमरनाथ प्रशासन मनीष पांडे नाम के यात्री के बारे में जानकारी निकाली गई और वहां पर बकायदा अलाउंसमेंट भी करवाया गया, लेकिन अभी तक मनीष पांडे की किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है.