इंदौर। पुलिस द्वारा देर रात शराब पार्टियों पर प्रतिबंध के बाद भी इंदौर हुक्के और नशे में उड़ रहा है. दरअसल, हुक्के को लेकर इंदौर पुलिस ने कई आदेश जारी किए हुए हैं बाबजूद इसके विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध तरीके से हुक्का पार्टी जारी है. ताजा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां पर एक होटल में अवैध तरीके से हुक्का पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
युवा हो रहे मकडज़ाल का शिकार
दरअसल, प्रदेश सरकार ने नशा माफियाओं के खिलाफ मुहीम छेड़ी हुई है. इसी कड़ी में, भारी मात्रा में अवैध शराब, चरस, गांजा, अफीम, कोकीन और देश के इतिहास में पहली बार 70 करोड़ की एमडीएमए ड्रग पकड़ी गई है. लेकिन इसके अलावा युवाओं में एक और नशे को लेकर दिन प्रति दिन क्रेज बढ़ रहा है. यह नशा हुक्के है, जो युवाओं को अपने मकडज़ाल में कैद कर रहा है.
फैमिली रेस्टोरेंट में चल रहा अवैध काम
हुक्के की गुडग़ुड़ाहट में फंसा युवा आब अपराध से भी गुरेज नहीं कर रहा है. इस कड़ी में, इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में स्थित मेट्रो 24 फैमिली रेस्टोरेंट की अवैध गतिविधियों के कुछ वीडियो सामने आए हैं. इस रेस्टोरेंट का नाम सिर्फ नाम का फैमिली रेस्टोरेंट है, लेकिन अंदर पहुंचते ही अवैध गतिविधियों का अंबार लगा हुआ है. इतना ही नहीं अवैध नशे के लिए युवाओं से ऊंचे और मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी के घर EOW का छापा, 45 लाख रुपये कैश बरामद, कार्रवाही जारी
प्रतिबंधित है हुक्का और फ्लेवर
जिला प्रशासन ने हुक्का और इसका फ्लेवर सार्वजनिक रूप से सेवन करना तो दूर उसे बेचने तक पर प्रतिबंधित किया हुआ है. लेकिन मेट्रो 24 रेस्टोरेंट में यह सार्वजनिक तरीके से संचालित हो रहा है. ऐसे में थाने के इतने नजदीक होने के बाद भी पुलिस प्रणली का अवैध गतिविधियों से अंजान रहना प्रश्नचिन्ह खड़े करता है.
नशे में धुत युवा, प्रशासन मौन
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, युवक-युवतियां नशे में धुत होकर डांस कर रहे हैं. वहीं हुक्के के अलग-अलग फ्लेवर भी वहां पर नजर आ रहे हैं. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.