ग्वालियर। दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. सूचना मिलते ही आरपीएफ की महिला पुलिस कर्मियों ने ट्रेन में पहुंच कर प्रसूता की मदद की. जिसके बाद महिला को ट्रेन से उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला और दोनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं.
महिला ट्रेन से अपने घर दिल्ली जा रही थी, तभी ग्वालियर से 30 किलो मीटर पहले महिला के पेट मे दर्द होने लगा. परिजनों ने महिला को ग्वालियर में उतारने का निर्णय लिया. लेकिन ग्वालियर स्टेशन आते ही महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. सूचना मिलते ही आरपीएफ ने महिला और बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं.