ग्वालियर। मध्य प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से गर्मी के तीखे तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ग्वालियर चंबल अंचल में पड़ रही प्रचंड गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. हालात यह हो चुके हैं कि गर्मी और गर्म हवाओं ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. जो लोग बाहर निकल भी रहे हैं वे भीषण गर्मी और लू की चपेट में आ जा रहे हैं. यही वजह है कि अंचल की सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में 4 गुना इजाफा हो गया है. इस समय अंचल में रोज का तापमान 46 डिग्री से अधिक पहुंच रहा है. यहां सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे शाम तक सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू सा लग जाता है.(weather update mp)
48 डिग्री तक पहुंचा तापमान: ग्वालियर चंबल अंचल के भिंड, दतिया ऐसे जिले हैं जहां पर तापमान 48 डिग्री से अधिक पहुंच चुका है. मौसम वैज्ञानिक की माने तो मध्य प्रदेश के कई इलाकों के साथ-साथ ग्वालियर चंबल अंचल इस समय भीषण लू की चपेट में है. मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश का कहना है कि आगामी एक सप्ताह तक ग्वालियर चंबल अंचल में ऐसी ही भीषण गर्मी पड़ने वाली है. अंचल में भीषण गर्मी के साथ-साथ गर्म लू चलने की वजह से तापमान स्थिर बना रहेगा. (gwalior temprature 46 degree)
सेहत का ध्यान रखते हुए बाहर निकलें: इस भीषण गर्मी में डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि वे जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. इसके साथ ही जब घर से निकले तो पूरे कपड़ों के साथ अपने सिर को अच्छी तरह से ढंककर निकलें. यहां सुबह से ही लू चलने लगती है और शाम 5 से 6 बजे तक लू चलती है, इसलिए सेहत का ध्यान रखते हुए धूप में बाहर कम निकलने की कोशिश करें. इसके साथ ही डॉक्टरों का कहना है कि इस समय ज्यादा से ज्यादा फल और शीतल पेय पदार्थों का सेवन करें और खूब पानी पिएं.