ग्वालियर। कोरोना काल का असर अब आने वाले दिनों में गणेश चतुर्थी और मोहर्रम के ताजियों पर भी पड़ेगा. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक लेने के साथ ही सभी थाना स्तर पर बैठकें लेने और दिशा निर्देश जारी करने के आदेश दिए हैं. अब सार्वजनिक रूप से ताजिए अथवा गणेश प्रतिमा स्थापित नहीं की जा सकेगी.
ग्वालियर में कोरोना संक्रमण का असर गहराता जा रहा है, रोजाना पचास से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने आने वाले दिनों में गणेश चतुर्थी और मोहर्रम के पर्व को सादगी से मनाने के लिए लोगों से अपील कर रहा है. अब जिले में सार्वजनिक स्थान पर ताजिए और गणेश प्रतिमाएं स्थापित नहीं की जा सकेंगी किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में जुलूस, सवारी आदि भी नहीं निकाले जाएंगे.
ग्वालियर में थाना स्तर पर भी शांति समिति की बैठकें ली जा रही हैं और सभी समाज के वर्गों को बुलाकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन को फॉलो करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. कोरोना को लेकर पहले से जारी गाइडलाइन यथावत रहेंगी जिसमें मास्क लगाकर बाहर निकलना और परस्पर दो गज की दूरी आपस में बनाए रखना भी शामिल है. इस दौरान किसी भी स्थान पर 5 लोगों के जुड़ने पर पाबंदी होगी.