ETV Bharat / city

गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को लेकर सुरक्षा समिति की बैठक, ताजिया और पंडाल पर लगी रोक - Moharram will not be organized in Gwalior

कोरोना का गणेश चतुर्थी और मोहर्रम पर भी असर दिखने लगा है. सोमवार को आयोजित ग्वालियर शांति समिति की बैठक में गणेश चतुर्थी और मोहर्रम पर आयोजित होने वाले आयोजनों पर रोक लगा दी गई है.

Security committee meeting was held for the festivals
सुरक्षा समिति की बैठक
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 12:38 PM IST

ग्वालियर। कोरोना काल का असर अब आने वाले दिनों में गणेश चतुर्थी और मोहर्रम के ताजियों पर भी पड़ेगा. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक लेने के साथ ही सभी थाना स्तर पर बैठकें लेने और दिशा निर्देश जारी करने के आदेश दिए हैं. अब सार्वजनिक रूप से ताजिए अथवा गणेश प्रतिमा स्थापित नहीं की जा सकेगी.

सुरक्षा समिति की बैठक

ग्वालियर में कोरोना संक्रमण का असर गहराता जा रहा है, रोजाना पचास से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने आने वाले दिनों में गणेश चतुर्थी और मोहर्रम के पर्व को सादगी से मनाने के लिए लोगों से अपील कर रहा है. अब जिले में सार्वजनिक स्थान पर ताजिए और गणेश प्रतिमाएं स्थापित नहीं की जा सकेंगी किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में जुलूस, सवारी आदि भी नहीं निकाले जाएंगे.

ग्वालियर में थाना स्तर पर भी शांति समिति की बैठकें ली जा रही हैं और सभी समाज के वर्गों को बुलाकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन को फॉलो करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. कोरोना को लेकर पहले से जारी गाइडलाइन यथावत रहेंगी जिसमें मास्क लगाकर बाहर निकलना और परस्पर दो गज की दूरी आपस में बनाए रखना भी शामिल है. इस दौरान किसी भी स्थान पर 5 लोगों के जुड़ने पर पाबंदी होगी.

ग्वालियर। कोरोना काल का असर अब आने वाले दिनों में गणेश चतुर्थी और मोहर्रम के ताजियों पर भी पड़ेगा. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक लेने के साथ ही सभी थाना स्तर पर बैठकें लेने और दिशा निर्देश जारी करने के आदेश दिए हैं. अब सार्वजनिक रूप से ताजिए अथवा गणेश प्रतिमा स्थापित नहीं की जा सकेगी.

सुरक्षा समिति की बैठक

ग्वालियर में कोरोना संक्रमण का असर गहराता जा रहा है, रोजाना पचास से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने आने वाले दिनों में गणेश चतुर्थी और मोहर्रम के पर्व को सादगी से मनाने के लिए लोगों से अपील कर रहा है. अब जिले में सार्वजनिक स्थान पर ताजिए और गणेश प्रतिमाएं स्थापित नहीं की जा सकेंगी किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में जुलूस, सवारी आदि भी नहीं निकाले जाएंगे.

ग्वालियर में थाना स्तर पर भी शांति समिति की बैठकें ली जा रही हैं और सभी समाज के वर्गों को बुलाकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन को फॉलो करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. कोरोना को लेकर पहले से जारी गाइडलाइन यथावत रहेंगी जिसमें मास्क लगाकर बाहर निकलना और परस्पर दो गज की दूरी आपस में बनाए रखना भी शामिल है. इस दौरान किसी भी स्थान पर 5 लोगों के जुड़ने पर पाबंदी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.