मुरैना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी उनके स्वागत में पलक पांवड़े बिछाकर तैयार है. तो कांग्रेस उनके दौरे की चमक को कम करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. आज सिंधिया का दौरा है. बीजेपी करीब 750 जगह उनका स्वागत सत्कार (Welcome Scindia) करेगी, तो आज ही कांग्रेस जन आक्रोश रैली (Congress Jan akrosh rally)निकालेगी. कांग्रेस ये संदेश देना चाहती है कि सिंधिया के बिना भी अंचल में कांग्रेस के जोर में कमी नहीं आई है.
ग्वालियर-चंबल में सिंधिया के दबदबे को कांग्रेस की चुनौती
सिंधिया के ग्वालियर चंबल अंचल (Jyotiraditya Scindia) के दौरे पर आ रहे सिंधिया समर्थक उनके स्वागत में पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं, तो कांग्रेस उन्हें आईना दिखाने की कोशिश कर रही है. टाइमिंग ऐसी है कि एक तरफ सिंधिया का स्वागत हो रहा होगा, तो दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार की तथाकथित जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही होगी. कांग्रेस ये बताने की कोशिश कर रही है कि (Congress Jan akrosh rally) ग्वालियर चंबल अंचल में पार्टी ज्योतिरादित्या सिंधिया के भरोसे नहीं थी और ना है.
750 से ज्यादा जगहों पर होगा सिंधिया का स्वागत
'सिंधिया के विरोध में नहीं, सज्जन सिंह के समर्थन में है कार्यक्रम'
यहां सिंधिया खानदान को चुनौती देना आसान नहीं
चंबल अंचल में सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया का ही नाम नहीं है, सिंधिया खानदान (Scindia Dyansty) का यहां पर अच्छा खासा वजूद रहा है. वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक मामलों के जानकार बृजेश शर्मा ने बताया कि चाहे वो राजमाता विजयराजे सिंधिया का राजनीतिक सफर हो या फिर इनके पिता माधवराव सिंधिया का राजनीतिक जीवन. सिंधिया परिवरा का यहां हमेशा से बोलबाला रहा है. लेकिन समय-समय पर कांग्रेस भी यह साबित करती रही है कि अंचल में केवल सिंधिया खानदान की वजह से ही कांग्रेस का अस्तित्व नहीं था. उपचुनाव में कांग्रेस ने सीटें जीतकर यह साबित कर दिया कि कांग्रेस भी यहां अपना एक वजूद रखती है.
'सिंधिया आएंगे, कोरोना फैलाएंगे'
इधर, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोरोना(Corona) फैलाने की परमिशन मिली है. उनका आरोप है कि बीजेपी के दोहरे मापदंड हैं. ग्वालियर में पंजाबियों के गुरु दाता बंदी के कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी. धार्मिक कार्यक्रमों की इजाजत नहीं है, लेकिन सिंधिया के रोड शो के लिए हां कैसे कर दी.
'कांग्रेस के आरोपों में दम नहीं'
सज्जन सिंह वर्मा के आरोपों से बीजेपी इत्तेफाक नहीं रखती. सिंधिया के दौरे पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Transport Minister Govind Singh Rajput)ने कहा, कि ये उनका घर है. बीजेपी ने महाराज को सम्मान दिया है. कैबिनेट मंत्री बनने के बाद वे पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं. उनके चाहने वाले स्वागत करने के लिए आ रहे हैं. कांग्रेस कुछ भी आरोप लगाती रहे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. जनता सिंधिया जी का दिल से सम्मान करती है तो स्वागत भी करेगी.