ETV Bharat / city

विंध्य प्रदेश की मांग पर बोले सिंधिया- एकजुट मध्य प्रदेश ही हमारी ताकत - मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी विंध्य प्रदेश बनाने की मांग की

राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर कहा है कि एकजुट मध्य प्रदेश ही विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है.

Scindia said on the demand of Vindhya Pradesh united Madhya Pradesh is our strength
विंध्य प्रदेश की मांग पर बोले सिंधिया
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 8:02 PM IST

ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन वैसे तो 1 जनवरी को आता है, लेकिन तिथि के हिसाब से उनका जन्मदिन ग्वालियर में आज भी मनाया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिंधिया ने कहा कि एकजुट मध्य प्रदेश ही हमारी ताकत है.

विंध्य प्रदेश की मांग पर बोले सिंधिया

विंध्य क्षेत्र की मांग को लेकर बोले सिंधिया

प्रदेश के विंध्य क्षेत्र की मांग उठाने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी से उन्होंने खुद को अलग किया, उन्होंने कहा कि किसी बीजेपी नेता का ऐसा बयान आया है, यह उनके संज्ञान में नहीं है. लेकिन मध्य प्रदेश एकजुट रहकर ही विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है.

काटा 50 पाउंड का बर्थडे केक

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन वैसे तो एक जनवरी को आता है, लेकिन तिथि के हिसाब से उनका जन्मदिन ग्वालियर में आज भी मनाया गया. इसी के चलते उनके निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन के ऑफिस, पूर्व मंत्री भाजपा नेता अनूप मिश्रा के कार्यक्रम और स्थानीय लोगों द्वारा ऊषा किरण पैलेस होटल में बर्थडे केक काटा गया. ऊषा किरण होटल में उन्होंने 50 पाउंड का बर्थडे केक भी काटा. इस मौके पर सिंधिया ने सभी को बधाई दी.

सिंधिया रविवार को ग्वालियर के कई कार्यक्रम में शरीक हुए. अनूप मिश्रा द्वारा मकर संक्रांति के पर्व पर एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जहां उन्होंने सिंधिया का जन्मदिन मनाया और केक काटा. इसके अलावा स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान भी केक काटा गया.

विधायक ने विंध्य प्रदेश बनाने की मांग की

विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी एक प्रेस वार्ता में कह चुके हैं कि 'मैहर एक शक्तिपीठ है. इसलिए शिव और शक्ति अलग नहीं रह सकते. मैहर जिला अवश्य बनेगा. सरकार किसी की भी होगी, वह दल की होती है. हम क्षेत्र के विधायक होते हैं, जिसकी सरकार बनेगी हमें उसके पास क्षेत्र के विकास के लिए जाना पड़ेगा. मैं कमलनाथ के पास जाता था, लेकिन रात में नहीं दिन के उजाले में जाता था. साथ ही जाने से लेकर आने तक मीडिया से रूबरू होता था.' साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 'इस विंध्य में शिक्षा और चिकित्सा दोनों ही नहीं हैं.'

त्रिपाठी को किया संगठन ने तलब

मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी विंध्य प्रदेश बनाने की मांग की है. जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नारायण त्रिपाठी को तलब कर चुके हैं. प्रदेश मुख्यालय में वीडी शर्मा ने त्रिपाठी को बुलाकर चर्चा की. हालांकि मुलाकात के बाद भी नारायण त्रिपाठी के तेवर नरम नहीं हुए. विधायक ने कहा कि विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर लगातार आंदोलन करेंगे.

लंबे समय से कर रहे मांग

लंबे समय से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर विंध्य क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं. विंध्य क्षेत्र के सभी सांसदों को पत्र भी लिखकर समर्थन मांग रहे हैं. त्रिपाठी इससे पहले भी कई बार मैहर को जिला बनाने की मांग करते रहे हैं. मौजूदा समय में जब शिवराज सरकार में विंध्य क्षेत्र से मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व की मांग की जा रही. ऐसे में अपने ही पार्टी के विधायक द्वारा विंध्य प्रदेश बनाने की मांग से कहीं ना कहीं पार्टी के खिलाफ माहौल बनने की संभावना नजर आ रही है.

जन आंदोलन करेंगे - नारायण त्रिपाठी

हालांकि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद भी विधायक यही कहते हुए नजर आ रहे थे कि वो लगातार विंध्य प्रदेश बनाने के लिए जन आंदोलन खड़ा करेंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पत्र लिखकर मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि विंध्य के लोगों को विंध्य प्रदेश दे देना चाहिए.

दरअसल, नारायण त्रिपाठी इससे पहले भी अपनी ही पार्टी पर प्रेसर पॉलिटिक्स करते आए हैं. सदन में एक विधेयक के दौरान कांग्रेस के पक्ष में वोट किया था. बाद में कमलनाथ सरकार के गिरने के दौरान भी कई बार कमलनाथ से मिलने पहुंचे थे. उस दौरान भी पार्टी ने त्रिपाठी को भरोसे पर लिया था. ऐसे में सिंधिया का इस मामले में ज्यादा कुछ न कहना किस ओर इशारा कर रहा है, ये आने वाले वक्त में ही साफ हो पाएगा.

ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन वैसे तो 1 जनवरी को आता है, लेकिन तिथि के हिसाब से उनका जन्मदिन ग्वालियर में आज भी मनाया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिंधिया ने कहा कि एकजुट मध्य प्रदेश ही हमारी ताकत है.

विंध्य प्रदेश की मांग पर बोले सिंधिया

विंध्य क्षेत्र की मांग को लेकर बोले सिंधिया

प्रदेश के विंध्य क्षेत्र की मांग उठाने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी से उन्होंने खुद को अलग किया, उन्होंने कहा कि किसी बीजेपी नेता का ऐसा बयान आया है, यह उनके संज्ञान में नहीं है. लेकिन मध्य प्रदेश एकजुट रहकर ही विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है.

काटा 50 पाउंड का बर्थडे केक

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन वैसे तो एक जनवरी को आता है, लेकिन तिथि के हिसाब से उनका जन्मदिन ग्वालियर में आज भी मनाया गया. इसी के चलते उनके निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन के ऑफिस, पूर्व मंत्री भाजपा नेता अनूप मिश्रा के कार्यक्रम और स्थानीय लोगों द्वारा ऊषा किरण पैलेस होटल में बर्थडे केक काटा गया. ऊषा किरण होटल में उन्होंने 50 पाउंड का बर्थडे केक भी काटा. इस मौके पर सिंधिया ने सभी को बधाई दी.

सिंधिया रविवार को ग्वालियर के कई कार्यक्रम में शरीक हुए. अनूप मिश्रा द्वारा मकर संक्रांति के पर्व पर एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जहां उन्होंने सिंधिया का जन्मदिन मनाया और केक काटा. इसके अलावा स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान भी केक काटा गया.

विधायक ने विंध्य प्रदेश बनाने की मांग की

विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी एक प्रेस वार्ता में कह चुके हैं कि 'मैहर एक शक्तिपीठ है. इसलिए शिव और शक्ति अलग नहीं रह सकते. मैहर जिला अवश्य बनेगा. सरकार किसी की भी होगी, वह दल की होती है. हम क्षेत्र के विधायक होते हैं, जिसकी सरकार बनेगी हमें उसके पास क्षेत्र के विकास के लिए जाना पड़ेगा. मैं कमलनाथ के पास जाता था, लेकिन रात में नहीं दिन के उजाले में जाता था. साथ ही जाने से लेकर आने तक मीडिया से रूबरू होता था.' साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 'इस विंध्य में शिक्षा और चिकित्सा दोनों ही नहीं हैं.'

त्रिपाठी को किया संगठन ने तलब

मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी विंध्य प्रदेश बनाने की मांग की है. जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नारायण त्रिपाठी को तलब कर चुके हैं. प्रदेश मुख्यालय में वीडी शर्मा ने त्रिपाठी को बुलाकर चर्चा की. हालांकि मुलाकात के बाद भी नारायण त्रिपाठी के तेवर नरम नहीं हुए. विधायक ने कहा कि विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर लगातार आंदोलन करेंगे.

लंबे समय से कर रहे मांग

लंबे समय से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर विंध्य क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं. विंध्य क्षेत्र के सभी सांसदों को पत्र भी लिखकर समर्थन मांग रहे हैं. त्रिपाठी इससे पहले भी कई बार मैहर को जिला बनाने की मांग करते रहे हैं. मौजूदा समय में जब शिवराज सरकार में विंध्य क्षेत्र से मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व की मांग की जा रही. ऐसे में अपने ही पार्टी के विधायक द्वारा विंध्य प्रदेश बनाने की मांग से कहीं ना कहीं पार्टी के खिलाफ माहौल बनने की संभावना नजर आ रही है.

जन आंदोलन करेंगे - नारायण त्रिपाठी

हालांकि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद भी विधायक यही कहते हुए नजर आ रहे थे कि वो लगातार विंध्य प्रदेश बनाने के लिए जन आंदोलन खड़ा करेंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पत्र लिखकर मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि विंध्य के लोगों को विंध्य प्रदेश दे देना चाहिए.

दरअसल, नारायण त्रिपाठी इससे पहले भी अपनी ही पार्टी पर प्रेसर पॉलिटिक्स करते आए हैं. सदन में एक विधेयक के दौरान कांग्रेस के पक्ष में वोट किया था. बाद में कमलनाथ सरकार के गिरने के दौरान भी कई बार कमलनाथ से मिलने पहुंचे थे. उस दौरान भी पार्टी ने त्रिपाठी को भरोसे पर लिया था. ऐसे में सिंधिया का इस मामले में ज्यादा कुछ न कहना किस ओर इशारा कर रहा है, ये आने वाले वक्त में ही साफ हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.