ग्वालियर। जिला प्रशासन ने बिना लाइसेंस के चल रही चावल फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है. फैक्ट्री का लाइसेंस 2014 में एक्सपायर हो गया था. फैक्ट्री में मिली भारी गंदगी के बाद फैक्ट्री को तुरंत सील कर दिया गया. छापा अपर कलेक्टर संजीव खेमरिया ने मारा है.
कार्रवाई सिकंदर कंपू इलाके में तिलक नगर में बनी एक चावल फैक्ट्री में की गई. जब फैक्ट्री संचालक से लाइसेंस आदि मांगा गया तब यह खुलासा हुआ कि 2014 से ही फैक्ट्री संचालक एक्सपायरी डेट के लाइसेंस पर फैक्ट्री का संचालन कर रहा था.