ग्वालियर। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून के खिलाफ देश भर में किसानों का प्रदर्शन चल रहा है, किसान अपनी मांगों को मनवाए बिना मैदान नहीं छोड़ना चाहते. इसी कड़ी में ग्वालियर में युवा कांग्रेस के बैनर पर मोदी सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. यह भजन कीर्तन युवा कांग्रेस ने किसानों के साथ मिलकर गांधी जी की प्रतिमा के सामने बैठकर किया.
युवा कांग्रेस ने फुलबांग पर मौजूद गांधी जी की प्रतिमा के सामने बैठकर यह प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में भारी संख्या में कांग्रेस नेता और किसान मौजूद रहे
इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मितेंद्र दर्शन सिंह ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार किसान और जनता के हित में सही निर्णय नहीं ले पा रही है. इस वजह से आज युवा कांग्रेस की तरफ से उनकी सद्बुद्धि के लिए भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है.
बता दे ग्वालियर जिले में पहली बार कांग्रेस की तरफ से कृषि बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, इससे पहले कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से इसका विरोध देखने को मिला था.