ग्वालियर। मध्यप्रदेश में बिजली वसूली के दौरान अधिकारियों के साथ हो रही मारपीट को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि, बिल्कुल सही है अधिकारियों की सुरक्षा करना सरकार का दायित्व है. यही कारण है, सरकार उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरा इंतजाम करेगी. किसी भी अधिकारी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, न्याय को लेकर कानून अपना काम करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा, यह बात सही है कि लगातार कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. (Cases not registered against electricity consumers)
Pradyuman Singh Tomar Statement गुलाम नबी कांग्रेस से आजाद, कांग्रेस में नहीं होता नेताओं का सम्मान
बीमा व्यवस्था कर रहा विभाग: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि, प्रदेश में अब तक 10 किलो वाट उपभोक्ताओं पर लोड ज्यादा आता था, उन पर मामले दर्ज किए जाते थे. लेकिन उन्हें निर्देश दिए हैं कि, अब किसी पर भी मामला दर्ज नहीं होगा. उनको सिर्फ नोटिस दिया जाएगा और उन पर चोरी का प्रकरण भी दर्ज नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, कर्मचारियों की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है. इसलिए सभी कर्मचारियों के बीमा की व्यवस्था भी हम कर रहे हैं. (Pradyuman Singh Tomar Statement)