अशोकनगर। पंडित प्रदीम मिश्रा की कथा के आयोजन के लिए 10 स्कूलों का टाइम बदलने का आदेश जारी हुआ है. यह आदेश डीईओ ने जारी किया है. आदेश में लिखा है कि सभी 10 स्कूलों की छुट्टी सुबह 12 तक कर दी जाए. अशोक नगर में 19 से 25 सितंबर तक प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार से कथा शुरू हो गई है. इससे पहले जिला शिक्षा अधिकारी ने यह अजीबो गरीब आदेश जारी किया है.
2 से 5 बजे तक होगी कथा: अपने आदेश के समर्थन में शिक्षा विभाग ने तर्क दिया है कि कथा का आयोजन 2 बजे से 5 बजे तक होगा. इस दौरान आसपास के इलाकों से भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इससे छात्रों को परेशानी हो सकती है. जिसके चलते इस इलाके में पड़ने वाले 10 स्कूलों का टाइम बदला गया है. इन स्कूलों में दोबहर 12 बजे तक छुट्टी कर दी जाएगी. जिससे स्कूल आने वाले छात्र छात्राएं समय से और सुरक्षित अपने घर पहुंच जाएं.
इन 10 स्कूलों में 12 बजे हो जाएगी छुट्टी: जिन 10 स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया गया है उनमें तारासदन हायर सेकेंड्री स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, शिवपुरी पब्लिक स्कूल, संस्कृति स्कूल, मुस्कान पब्लिक स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, वंदन पब्लिक स्कूल, मिलन स्कूल और महात्मा ज्योतिबा फुले स्कूल के लिए जारी किया गया है. ये स्कूल अशोकनगर, शिवपुरी और अशोक नगर आरोन रोड पर स्थित हैं. (pradeep mishra katha program Ashoknagar)