ग्वालियर। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव (Panchayat and urban body elections in Madhya Pradesh) को लेकर शिवराज सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट का बयान सामने आया है. मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat ) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के फैसले को जनता और सीएम शिवराज सिंह की जीत बाताया है. सिलावट ने कांग्रेस पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस अब पार्टी नहीं कुछ नेताओं का समूह ही रह गया है.(tulsi silavat statement on supreme court decision)
कांग्रेस पार्टी नहीं कुछ नेताओं का समूह: 20 मई से शुरू हो रहे कांग्रेस के जनआंदोलन को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि, "कांग्रेस के पास अब कुछ नहीं बचा है. वह ना तो विकास की बात करते और ना ही प्रगति और उन्नति की. अब उनके पास सड़क पर उतरना ही बचा है. सिलावट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं समूह में बंट गई है. कमलनाथ समूह, दिग्विजय सिंह समूह, गोविंद सिंह समूह, अरुण यादव समूह तमाम ऐसे समूह हैं जो अपने अपने इलाके में एक दूसरे पर हावी हैं. (bjp target on congress)
आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ओबीसी आरक्षण खत्म करने का आरोप एक-दूसरे पर लगाना शुरू कर दिया है. दोनों ही राजनीतिक दलों ने बिना आरक्षण के चुनाव होने पर ओबीसी वर्ग को साधने के लिए 27 प्रतिशत टिकट ओबीसी नेताओं को देने का ऐलान किया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराने की तैयारी तेज कर दी है.